abohar sukhbir singh badal meets murdered traders family criticizes punjab security | कारोबारी संजय वर्मा के घर पहुंचे सुखबीर बादल: दुख साझा किया, अबोहर में बोले- गैंगस्टर्स की धमकी से व्यापारी छोड़ रहे पंजाब – Abohar News

अबोहर में दिवंगत कारोबारी संजय वर्मा के घर पहुंचे सुखबीर बादल दुख साझा करते हुए।

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पूर्व उप- मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को फाजिल्का के अबोहर पहुंचकर दिवंगत कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने संजय वर्मा के बड़े भाई जगत वर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुख साझा

.

इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने पुलिस अधिकारियों से व्यापारी संजय वर्मा के हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्मा बंधु समाज में बेहद लोकप्रिय हैं।

दिवंगत कारोबारी संजय वर्मा के घर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल, दुख साझा करते हुए।

दिवंगत कारोबारी संजय वर्मा के घर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल, दुख साझा करते हुए।

पंजाब में लूटपाट और फिरौती की घटनाएं बढ़ी : बादल

आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य में लूटपाट और फिरौती की घटनाएं बढ़ी हैं। मोगा में डॉक्टर पर पर हमला किया गया। बादल के अनुसार, लुधियाना के कई व्यापारी गैंगस्टर्स की धमकियों के कारण पंजाब छोड़ रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल से पंजाब के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को नियंत्रित करने की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। पैसे लेकर पोस्टिंग की जाती है और जब सप्लायर पकड़े जाते हैं तो विधायक उन्हें छुड़वा लेते हैं। बादल ने कहा कि पंजाब को मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं, केजरीवाल चला रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान हलका इंचार्ज हरबिंदर सिंह हैरी भी मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *