एसएसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीण।
अबोहर के गांव सीतो गुन्नो में बहुचर्चित हत्याकांड के मामले की जांच करवाने के लिए गांववासियों का एक शिष्ट मंडल एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ से मिला। शिष्ट मंडल की मांग पर एसएसपी द्वारा इस मामले की जांच एसपी ऑपरेशनल करणवीर सिंह को सौंप दी है।
.
शिष्ट मंडल में संतरो देवी, मन्नी देवी, नेपाल, पप्पू राम, सतपाल, बोहड़ सिंह, महिंद्र, बिमला, कालू राम, सूरज रानी, बेबी, गीता, पप्पू राम आदि शामिल थे। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि इस हत्याकांड मामले की जांच एसपी ऑपरेशनल करणवीर सिंह फाजिल्का बारीकी से करेंगे। लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा धारा 302, 307, 324, 323, 148, 149 के तहत 19 लोगों को बायनेम व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एसएसपी आफिस पहुंचे ग्रामीण।
राजनीतिक दबाव मे दर्ज हुआ मुकदमा
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में मामला दर्ज किया था। अगर इस मामले की जांच करवाई जाए तो सच्चाई खुलकर सामने आएगी। इस मामले में थाना बहाववाला पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश कर चुकी है।
गांववासियों का आरोप है कि मामले की जांच बारीकी से की जाए तो गिरफ्तार लोग निर्दोष पाए जा सकते हैं। इस मामले में हत्या के साथ जो दूसरा साथी घायल हुआ था उसके पुलिस ने बयान नहीं लिए हैं। अगर पूछताछ की जाये तो हमलावरों की सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है।