Abohar Sarpanch Candidate House Attacked News Update | अबोहर में सरपंच प्रत्याशी के घर पर हमला: 2 बाइक जलाई, तोड़फोड़ की, परिजनों ने छिपकर बचाई जान, 22 पर मामला दर्ज – Abohar News

अबोहर के अजीत नगर में बीती रात सरपंची चुनावों को लेकर जमकर गुंडागर्दी हुई, जिसके चलते हमलावरों ने सरपंच प्रत्याशी के घर में घुसकर उनकी गाड़ी और बाइक को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने घर में छुपकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और आग पर काब

.

इस बारे में जानकारी देते हुए जसविंदर कौर ने बताया कि वह सरपंची चुनावों में बतौर सरपंच प्रत्याशी थी, लेकिन 45 वोट से हार गई। जबकि उनके प्रतिद्वंदी और उनके गुर्गे उन्हें अक्सर धमकियां दे रहे थे। कल रात 30-35 लोग हथियारों सहित पड़ोसियों की छत से उनकी छत पर आए और मुंडेर तोड़ दिया।

ईंटों से घर पर पथराव किया, जिस पर वे अपनी जान बचाने को घर में छुप गए। इसके बाद हमलावर नीचे उतरे और घर में खड़ी बोलेरो और तीन बाइक को तोड़ दिया। इतना ही नहीं हथियारों से लैस हमलावरों ने 2 बाइकों को आग भी लगा दी। इसके बाद हमलावर भाग गए सूचना मिलने पर पीसीआर और सिटी वन की पुलिस पहुंची और जायजा लिया।

2 बाइक में लगाई आग।

2 बाइक में लगाई आग।

कल रात हुआ हमला इधर इसी मामले में दूसरे पक्ष की तारा रानी पत्नी काली चरण ने बताया कि उनके मोहल्ले में पड़ोसी महिला चिट्टे का नशा बेचने का काम करती है। जिसके घर जम्मू बस्ती के युवकों आना जाना है उनका आपसी झगडा था। जबकि उनके परिवार का इस हमले से कुछ लेन देन नहीं है। उनके परिवार को गलत फंसाया जा रहा है।

गांव के पंच सुखविंदर ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते कल रात हमला हुआ और मोहल्ले में पूरी दहशत मच गई। इसलिए पुलिस को दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इधर अबोहर के हल्का इंचार्ज अरूण नांरग ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने इस मसले संबंधी उच्चाधिकारियों से बात की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कई लोगों पर कार्रवाई की गई है।

गुंडागर्दी मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे मौजूदा सरपंच हो या पूर्व सरपंच या कोई नशा तस्कर हो। एसएसपी ने बताया कि मामले की सूचना रात को मिलते ही सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उस समय हमलावर फरार हो गए थे फिर भी जांच पड़ताल करते हुए 10 युवकों पर और 12 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *