Abohar Municipal Corporation hoardings removed | अबोहर नगर निगम ने उतरवाए होर्डिंग्स: 48 घंटे के लिए शराब की दुकानें बंद, भीड़ नहीं जुटा सकेंगे उम्मीदवार; डीसी ने जारी की हिदायत – Abohar News

अबोहर में होर्डिंग्स उतारता नगर निगम कर्मी।

परसो यानि, एक जून को लोकसभा चुनाव का प्रचार बंद हो गया है। जिसके बाद नगर निगम की टीम में शहर के विभिन स्थानों पर लगे होडिंग्स और फ्लेक्स उतारने शुरू कर दिए। इसके अलावा शराब के ठेके भी शाम 6 बजे बंद हो गए] जो एक जून शाम तक बंद रहेंगे।

.

जिला चुनाव अधिकारी डा. सेन दुग्गल ने कहा कि चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद हो गया है। अब कोई भी उम्मीदवार या समर्थक किसी तरह से एकत्र नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर वोट मांगे जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे के बाद किसी सियासी प्रचार टेलीविजन, सिनेमाटोग्राफ या इस तरह के अन्य इलेक्ट्रोिनिक माध्यम से नहीं हो सकेगा।

अबोहर में बंद पड़ी शराब की दुकान।

अबोहर में बंद पड़ी शराब की दुकान।

बिना अनुमति नहीं छपेगा इश्तिहार

इसी तरह ओपीनियन पोल चलाने पर भी पाबंदी रहेगी। 31 मई व 1 जून के दिन प्रिंट मीडिया में किसी प्रकार का सियासी इश्तिहार मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मनोरिटिंग कमेटी की मंजूरी के बिना नहीं छप सकेगा।

उन्होंने कहा नियमों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर करतार सिंह व जसविंदर सिंह ने कहा कि चुनाव आयेाग के आदेशों पर चुनाव प्रचार का समय खत्म होने के बाद होर्डिंग्स वगैरह उतारे जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *