Abohar Jewellery and cash worth lakhs stolen | अबोहर में लाखों के गहने व नकदी चोरी: डयूटी पर गए टीचर दंपती, पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ – Abohar News

पंजाब के फाजिल्का के अबोहर में स्थानीय सुंदर नगरी में कल दिन दहाडे चोरों ने सरकारी टीचर दंपती के घर धावा बोलते हुए वहां से करीब 5 लाख के गहने और 10 हजार रुपए चुरा लिए। घटना का पता तब चला जब दंपती अपनी नौकरी से वापस आया। घर में हुई चोरी देख उनके पांव

.

घटना सीसीटीवी में कैद

घटना एक सीसीटीवी में कैद में हुई, जिसमें चोर एक कार में सवार होकर आए नजर आए। पुलिस को दिए बयान में राकेश कुमार पुत्र चिमन लाल ने बताया कि वह और उसकी पत्नी रचना जुनेजा सरकारी टीचर हैं, कल वे दोनों सुबह साढे 7 बजे अपनी डयूटी पर गए हुए थे और दोपहर करीब सवा 2 बजे वापस आए, तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरी के बाद खुली पड़ी अलमारी।

चोरी के बाद खुली पड़ी अलमारी।

कार सवार व्यक्ति घर में घुसा

घर के कमरों में रखी अलमारियों में से सोने की तीन चेनें, 5 सोने की बालियां, दो जोड़ी पाजेब, चांदी के बिछुए, बच्चों के चांदी के कड़े, 10 हजार नगदी तथा बैंक की पास बुक गायब थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक कार सवार व्यक्ति उनके घर में जाते हुए नजर आया। जबकि उसके दो साथी कार में ही बैठे रहे। इधर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (3), 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

चोरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

रचना ने चोरी की घटना पर रोष जताते हुए कहा कि अगर पुलिस वाक्या में ही काम कर रही है, तो उनकी कड़ी मेहनत से जोड़ी संपत्ति को चुराने वाले चोरों का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्रवाई करे और उनका सामान वापस दिलवाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *