अबोहर में एक मकान की छत पर गिरी बर्फ
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब पंजाब के शहरों में भी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पिछले दो तीन दिनों से अबोहर व आसपास के इलाके में जमकर कोहरा पड़ रहा है। जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। सुबह के समय तो जमीन कोहरे से सफेद
.
जानकारी देते हुए गांव ताजा पटी के किसान छिंदर पाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कडाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सुबह के समय जमीन पर कोहरे की चादर बिछी होती है और फसलों पर भी बर्फ जमीं देखी जा सकती है। इसका सबसे अधिक असर सरसों व आलू की फसल को पहुंचेगा। वहीं अगर आगामी दिनों में ठंड का प्रकोप कम ना हुआ तो गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
गांव सादुलशहर के किसान शिव प्रकाश ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से सादुलशहर व संगरिया इलाके में कडाके की ठंड पड़ रही है, जिसका असर गेहूं, सरसों व चने की फसलों पर पड़ रहा है। कोहरा पड़ने से गेहूं की बढ़वार रुक गई है और सुबह के समय तो कारों की छतों पर बर्फ जमी होती है। यह सर्दी बच्चों एवं बुजुर्गों को भी बीमार कर रही है।
किसान छिंदर पाल
किसान शिव प्रकाश