Abohar Former Sarpanch’s name uprooted | अबोहर में पूर्व सरपंच का नाम पटि्टका उखाड़ी: पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बनाया था, 2006 में हुआ था बस स्टैंड का निर्माण – Abohar News

ढाणी सफी में उखाड़ा गया सरपंच का नाम

पंजाब में पंचायत चुनाव समाप्त हो गए हैं, लेकिन चुनावी रंजिश अभी खत्म नहीं हुई है। अबोहर के ढाणी सफी में 2003 में पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा बनवाए बस स्टैंड पर लिखे पूर्व सरपंच के नाम को उखाड़ने का प्रयास किया गया है। जिससे गांव के लोगों में

.

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, संदीप जाखड़ द्वारा भी इस गुंडागर्दी की घटना की निंदा करते हुए जायजा लेते हुए सरपंच व पूर्व सरपंच से मुलाकात की गई है।

गांव में मीटिंग करते ग्रामीण

गांव में मीटिंग करते ग्रामीण

पूर्व सरपंच ने दी थी जमीन दान

वर्ष 2003 से लेकर 2013 तक बचन सिंह गांव के सरपंच रहे हैं। उनके कार्यकाल में गांव के ही चांदीराम ने बस स्टॉप बनाने के लिए जमीन दान दे दी और सरपंच ने वर्ष 2006 में वहां पर बस स्टॉप का निर्माण करवाया। जिस पर सरपंच का नाम लिखा गया।

पिछले दिनों दीवाली के अवसर पर सरपंच सीमा रानी ने उक्त बस स्टैंड और गांव के गुरुद्वारा साहिब में रंग रोगन करवाकर इसे अच्छा बनाया था। लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों ने पूर्व सरपंच के नाम को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे लोगों में रोष पाया जा रहा है।

गांव के निवासी राजेश कुमार, जसवीर सिंह व सुखविंद्र सिंह आदि ने बताया कि प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को सीमा की जीत हजम नहीं हो रही है। इसीलिए उन्होंने ऐसी घटिया हरकत की है। ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस को शिकायत देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *