अबोहर में टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठे किसान।
अबोहर में नहरी पानी की कमी व नहर बंदी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन राजेवाल द्वारा शनिवार को दोपहर बाद अबोहर-श्रीगंगानगर हाईवे जाम कर दिया। किसानों ने गिद्दडावाली टोल प्लाजा पर धरना लगाकर चक्का जाम कर दिया। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग न
.
उधर, किसानों के धरने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि किसानों ने वहां से गुजरने वाली एंबुलेंस को छूट दी व उन्हें आने जाने दिया। धरने के कारण बसों को भी अपना रास्ता बदलकर आना जाना पड़ा।
टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठे किसान।
पानी ना मिलने से प्रभावत हो रही फसल
किसान नेता सुखविंदर सिंह सुख व सुखजिंदर सिंह राजन ने बताया कि पहले ही नहरी पानी की कमी के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही थी। अब नहरी विभाग ने वाराबंदी (साप्ताहिक नहर बंदी) शुरू कर दी, जिस कारण किसानों को पानी मिलना बंद हो गया व उनकी फसल के अलावा बागों को भारी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों की बार बार मांग के बाद भी किसानों को पूरा पानी नहीं मिल पाया, हालांकि सरकार किसानों को पूरा पानी देने के दावे कर रही है, लेकिन असलियत इसके उलट है। किसानों की फसलें सूख रही है जिसके चलते मजबूरी में उन्हें इस भीषण गर्मी में तपती सड़क पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।
टोल प्लाजा पर लगी वाहनों की लाइन।
समस्या का समाधान होने तक जारी रहेगा धरना
उन्होंने कहा कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी समस्या दूर नहीं हो जाती। उधर, किसानों के धरने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि किसानों ने वहां से गुजरने वाली एंबुलेंस को छूट दी गई व उन्हें आने-जाने दिया। धरने के कारण बसों को भी अपना रास्ता बदलकर आना जाना पड़ा।
जाम लगाए जाने पर श्रीगंगानगर हाईवे पर लगी वाहनों की लाइन।