अबोहर में श्री दशहरा कमेटी द्वारा सरकारी स्कूल में दशहरा पर्व शनिवार की शाम को धूमधाम से मनाया गया। जहां 50 फुट उंचे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलें आग लगते हुए जल उठे।सबसे पहले सोने की लंका को आग लगाई गई, जो आग लगते ही चमकने लगी।
.
इसके बाद मेघनाथ व कुंभकरण को अग्नि भेंट की गई। इसके बाद अहंकारी रावण के पुतले को जैसे ही अग्नि भेंट की गई तो रावण का सिर घुमने लगा व माला जगमगाने लगी। इससे पहले आतिशबाजी का नजारा आकर्षण का केंद्र रहा ।

अबोहर में दशहर पर्व पर निकाली गई झांकी
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
दहशरा पर्व को लेकर श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान श्रीराम, सीता, लक्षमण, हनुमान जी के अलावा रावण आदि की झांकियां निकाली गई। दशहरा ग्राउंड में पहुंचने पर अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया व यहां रावण व श्रीराम के तीखे संवाद भी किए गए। अतिथियों का दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।

अबोहर में दशहरा पर्व पर निकाली गई झांकी
यह मेहमान रहे उपस्थित
विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अरूण नारंग ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईजी सीमा सुरक्षा बल सेक्टर विजय कुमार ने की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत बजाज, आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान पीयूष नागपाल, ऑल इंडिया अरोड़ा, खत्री पंजाबी कम्युनिटी विधानसभा क्षेत्र के प्रधान नरेश खुराना, मदनलाल गांधी, सोहनलाल छाबड़ा, विनीत चोपड़ा डा. प्रिंस गिल्होत्रा तथा युवा अरोड़वंश सभा के प्रधान भानूप्रताप मुंजाल विशेष अतिथि रहे। दशहरा कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट वीरेंद्र ग्रोवर व प्रधान संजीव चावला व महासचिव अंकुर गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।