Abohar Cleaning Staff Strike News Update | अबोहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल: पक्का करने की मांग, बोले- DC ने दिया था आश्वासन – Abohar News


फाई कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।

अबोहर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने उन्हें पक्का करने की मांग को लेकर वीरवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। ये सभी लोग सफाई सेवक वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं।

.

नगर निगम सफाई सेवक वेलफेयर सोसाइटी के तहत काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों ने यूनियन के सीनियर उप प्रधान कमल कुमार, पवन कुमार के नेतृत्व में यह धरना लगाते हुए कहा कि वे पिछले काफी समय से नगर निगम के तहत सफाई का काम कर रहे हैं और उनके द्वारा काफी समय से उनकी सेवाओं को निगम के अंतर्गत लाने की मांग की जा रही है।

कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों लगाए गए धरने में जिला उपायुक्त ने उनकी मांगों को शीघ्र ही मानने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई। इसी के चलते उनकी यूनियन ने 19 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू शुरू कर दी। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती उनका यह धरना जारी रहेगा और इस दौरान शहरवासियों को आने वाली परेशानी के लिए नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *