Abohar 4 people Cyber ​​fraud  | अबोहर में चार लोगों से लाखों का फ्रॉड: महिला ने बातों में उलझाया, गिफ्ट कार्ड खरीदारी में ठगी, बैंक खाते से उड़ाए रुपए – Abohar News


पंजाब के अबोहर में चार अलग अलग लगों से 9 लाख रुपए का फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया है। थाना सिटी 2 पुलिस ने 4 मामले दर्ज किए हैं। जिसमें साइबर क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है।

.

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर लेखराज ने बताया कि पहले मामले में अजीमगढ़ निवासी संजय कुमार ने 7 जुलाई 2023 को शिकायत दी थी कि उसका गूगल पे बंद हो गया था। जिसके बाद उसने ऑनलाइन नंबर तालाश कर गूगल पे से संपर्क किया। जिसने उससे ओटीपी लेकर उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 10-10 हजार रुपए की अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद मुहम्मद जबीर अंसारी निवासी मुंबई (महाराष्ट्र) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गिफ्ट कार्ड खरीदने के बाद हुई ठगी

जांच अधिकारी ने बताया कि दूसरे मामले में वरियाम नगर पंजाब पैलेस निवासी राजिंदर सिंह ने 26 जुलाई को एसएसपी को शिकायत देते हुए बताया कि उसने अमेजान साइट से इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट कार्ड खरीदे थे, जिसके बाद 17 जुलाई 2023 को उसके साथ अलग-अलग नंबरों से 72 हजार रुपए की ठगी की गई। जांच के बाद पुलिस ने एमडी फिरोज निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और सैयद रशीद अली निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

तीसरे मामले में नई आबादी गली नं 2 निवासी पारस बांसल पुत्र रमेश बांसल ने एसएसपी को दी शिकायत में लिखा कि उसके आईसीआईसीआई बैंक के खाते में से अलग-अलग लोगों द्वारा 6 लाख 79 हजार 980 रुपए का फ्रॉड किया है। पुलिस ने जांच के बाद मेहबूब अली उर्फ मुहम्मद अली सैय्यद निवासी धनवान भारत पार्टी दफ्तर, फ्लैट नंबर 2 डी विंग शांति विद्यानगरी, अमित कुमार पुत्र योगेश कुमार, मयन गुणवंतराय, एक फर्म के मालिक राजू अहमद, न कीमेकर, मालिक एग्रीकार्ट, मालिक द वॉचस इंटरप्राइजेज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बातों में उलझाकर पेटीएम से निकाले रुपए

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर लेखराज ने बताया कि चौथे मामले में न्यू सूरज नगरी गली नं 4-5 निवासी मदन लाल गोयल पुत्र सोमनाथ ने एसएसपी फाजिल्का को शिकायत देते हुए बताया कि उसे विनोद कुमार निवासी महेश्वरी नियाती, नोहरा के पास वार्ड नं 23, जालौरी गेट जोधपुर (राजस्थान) और मंजूफा पत्नी रफीकूल इस्लाम निवासी पश्चिम बंगाल ने बातों में लगाकर पेटीएम एप के माध्यम से 18000 हजार रुपए का फ्रॉड करवा लिया। पुलिस ने जांच के बाद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *