Abohar 3 drug smugglers Property sealed SSP leadership under formed Team Punjab drug free Preparations underway | अबोहर में 3 नशा तस्करों की प्रॉपर्टी सील: एसएसपी के नेतृत्व में बनाई टीम, पंजाब को नशा मुक्त करने की तैयारी – Abohar News


नशा तस्कर की प्रॉपर्टी के बाहर नोटिस लगाते हुए पुलिस कर्मी।

पंजाब के फाजिल्का जिला के अबोहर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों द्वारा ड्रग मनी से बनाई गई प्रॉपर्टी को सील किया जा रहा है।

.

प्रॉपर्टी के बाहर लगाया नोटिस

इसी के तहत जिला फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के नेतृत्व में डीएसपी बल्लुआना सुखविंद्र सिंह बराड़, थाना बहाव वाला के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गांव मेहराणा निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र जयपाल की प्रॉपर्टी को नोटिस लगाकर सील किया। इसी के साथ नवीन कुमार उर्फ नवीनिया पुत्र जगदीश कुमार निवासी सीतो ढाणी का मकान भी सील किया गया है।

जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज करें अदा

वहीं लवप्रीत सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह वासी जाटवाला फाजिल्का की प्रॉपर्टी को भी सील किया गया है। डीएसपी बल्लुआना सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आस पास कोई नशे का कारोबार करता है, तो उसकी सूचना पुलिस को देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। वहीं आपके सहयोग से पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *