Abhishek Welcomed Narwana Haryana News | नरवाना में अभिषेक नैन का खाप ने स्वागत किया: बोले- खिलाड़ी हमारा गौरव; अभिषेक ने ओलिंपिक में कांस्य जीता था – Narwana News


नरवाना में दनोदा ​​​​गांव में शनिवार को बिनैन खाप के चबूतरे पर पेरिस ओलिंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन का स्वागत किया गया। इस मौके पर खिलाड़ी का स्वागत करते हुए सर्वजातीय राष्ट्रीय खाप के अध्यक्ष रघुवीर नैन ने कहा कि खिला

.

खाप का जो भी खिलाड़ी देश और विदेश में खाप का नाम रोशन करेगा। उसको बिनैन खाप सम्मानित करके उसका हौसला बढ़ाया जाएगा। ताकि दूसरे खिलाड़ी भी इन खिलाड़ियों से प्रेरित होकर अपने देश का नाम रोशन कर सकें। अभिषेक नैन के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। बिनैन खाप के चबूतरे पर अभिषेक नैन को पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अभिषेक नैन ने कहा कि जो सम्मान खाप ने उन्हें दिया है वह उस सम्मान को कभी झुकने नहीं देंगे और प्रयास करेंगे कि भविष्य में भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाए, ताकि पूरे देश में हमारी खाप का नाम जाए। अभिषेक नैन सोनीपत के भादी गांव के रहने वाले हैं। जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली भारत की पुरुष हॉकी टीम में अपने खेल का प्रदर्शन किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *