‘Abhaya Brigade’ inspected schools in Madhepura | मधेपुरा में ‘अभया ब्रिगेड’ ने स्कूलों का किया निरीक्षण: महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस, कई गर्ल्स स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच – Madhepura News


मधेपुरा में महिलाओं की सुरक्षा और शैक्षणिक वातावरण को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ‘अभया ब्रिगेड’ की टीम शनिवार को सक्रिय दिखी।

.

एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में टीम ने शहर के विभिन्न गर्ल्स स्कूलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले टीम केशव कन्या उच्च विद्यालय पहुंची और छात्राओं से सीधे संवाद स्थापित किया।

कक्षाओं से लेकर प्रवेश द्वार तक, हर जगह की गई जांच

निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय परिसर, कक्षाओं, गेट, गलियारों और आसपास के इलाकों का गहन निरीक्षण किया।विद्यालय प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, स्कूल समय में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही और छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ली गई।

छात्राओं से सीधा संवाद, बेझिझक शिकायत करने की अपील

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं और अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की छेड़खानी, पीछा करने या उत्पीड़न की घटना होती है, तो छात्राएं बिना किसी डर के तुरंत अभया ब्रिगेड को सूचना दें।

उन्होंने छात्राओं से अपील की, निडर होकर अपनी बात रखें। सुरक्षा के लिए अभया ब्रिगेड हमेशा आपके साथ है।

स्कूलों-कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में टीम रहेगी सक्रिय

जानकारी दी गई कि अभया ब्रिगेड की टीम नियमित रूप से स्कूल-कॉलेज, बाजार और अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त करेगी। किसी भी शिकायत पर टीम तत्काल एक्शन लेगी।

दल में एक महिला पुलिस अवर निरीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्य होंगे, एक महिला और दो पुरुष सिपाही। टीम को तेज कार्रवाई के लिए स्कूटी और वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।टीम वर्दी और सादे लिबास दोनों में तैनात रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी।

असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी

निरीक्षण के दौरान अभया ब्रिगेड ने स्कूल के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। टीम ने साफ कहा कि लड़कियों की सुरक्षा से समझौता करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

विद्यालय प्रबंधन ने पहल की सराहना की

निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल को सराहा और कहा कि इससे छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।

इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, एसआई स्नेहा कुमारी, एसआई अलका, सिपाही खुशबू कुमारी, सिपाही स्मिता सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *