Abhay offer Jai Prakash JP leave Congress and join INLD | जयप्रकाश Vs अभय चौटाला: जेपी बोले- मैं देवीलाल की विरासत, अभय बोले-फिर कांग्रेस छोड़ इनेलो में आ जा – Hisar News

हिसार39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिसार लोकसभा चुनाव अब भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के नाम की एंट्री हो गई है। भाजपा, इनेलो और जजपा तो चौधरी देवीलाल का नाम लेकर वोट मांग रहे हैं अब इसमें कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी ने अपना नाम लेकर कहा कि देवीलाल की असली विरासत तो मैं हूं। जेपी के इस बयान पर अभय चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह खुद देवीलाल की विरासत है तो कांग्रेस में क्या कर रहा है उसे तो कांग्रेस छोड़कर इनेलो में आ जाना चाहिए। रणजीत चौटाला द्वारा अनपढ़ कहे जाने पर जयप्रकाश ने कहा कि बिटोड़े में से गोसे ही निकलेंगे। इससे ज्यादा उनके बारे में कुछ नहीं कहना।

क्या कहा जयप्रकाश ने मैं ही ताऊ देवीलाल की उंगली पकड़कर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *