AAP’s Kisan Mahapanchayat in Surendranagar, Gujarat | गुजरात में AAP की किसान महापंचायत: केजरीवाल बोले- पुलिस हटा दें तो गुजरात में भाजपावालों को किसान दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे

सुरेंद्रनगर57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि एक दिन के लिए पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात में भाजपा वालों को किसान दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे और जीना हराम कर देंगे। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के वंटावच्छ गांव में ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर तीखे हमले किए।

किसान महापंचायत का आयोजन आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया था। किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘30 साल से किसानों ने भाजपा को वोट दिया, भर-भरकर वोट दिया। 30 साल से आपने इसलिए वोट दिया कि हमारे बच्चों को जेल भेजेंगे ये लोग। भाजपा ने बहुत मलाई खा ली है, अब इन्हें लूटने नहीं देंगे।

किसान महापंचायत में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान।

किसान महापंचायत में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान।

गृहमंत्री के इशारों पर किसानों की पिटाई: केजरीवाल केजरीवाल ने सरकार पर गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार और बोटाद में किसानों को जेल में डालने जैसे कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब हर्ष संघवी के इशारे पर पुलिस ने बोटाद में किसानों की पिटाई की, तो भाजपा ने विश्वास दिलाकर संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया और पटेल समुदाय के भूपेंद्र पटेल को ‘डमी सीएम’ बनाया। अब संघवी गुजरात में ‘सुपर सीएम’ हैं।

सुरेंद्रनगर के वंटावच्छ गांव में AAP की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था।

सुरेंद्रनगर के वंटावच्छ गांव में AAP की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था।

बीजेपी वाले कायर हैं, रोज ट्रंप इनको धमकी देता है: केजरीवाल केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों को ट्रंप धमकी देता है और उसके सामने इनकी नहीं चलती। आप प्रमुख ने बिना किसी का नाम लिए कहा कहा,’बीजेपी वाले इतने कायर हैं, रोज ट्रंप इनको धमकी देता है। ट्रंप धमकाता है, कहता है अमेरिका से आने वाले कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटा दो, भाजपा वाले हटा देते हैं।

ट्रंप कहता है रूस से तेल मत खरीदना, बीजेपी वाले खरीदना बंद कर देते हैं। ट्रंप कहता है इंडिया-पाकिस्तान का वॉर मैंने खत्म कराया, बीजेपी वालों की हिम्मत नहीं। ट्रंप कहता है कान पकड़कर ऊपर खड़े हो जाओ, ट्रंप कहता है नीचे बैठ जाओ, बैठ जाते हैं। ट्रंप के सामने पैंट गीली हो जाती है बीजेपी वालों की। ट्रंप के सामने इनकी नहीं चलती। गरीब किसानों को जेल भेजते हैं। शर्म करो, अगर मर्द के बच्चे हो तो ट्रंप को धमकी देकर दिखाओ।’

—————————

राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

PM बोले- पटेल चाहते थे पूरा कश्मीर हमारा हो:नेहरू ने बांटा; जो अंग्रेज नहीं कर पाए कांग्रेस ने किया

PM मोदी शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर गुजरात पहुंचे। उन्होंने नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) पर पुष्पांजलि अर्पित की। एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

खड़गे बोले-RSS पर बैन लगे, सरदार पटेल ने यही किया:मोदी-शाह उनके विचारों का सम्मान करते हैं तो यह करके दिखाएं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस की आलोचना को लेकर PM मोदी पर पलटवार किया। खड़गे ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बैन लगा देना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *