AAP Workers Clash ; Party Meeting Lok Sabha Election | Amritsar West Constituency | अमृतसर वेस्ट हलके में भिड़े AAP कार्यकर्ता: मैं पुराना, तू नया वर्कर, कहते हुए शुरू हुई बहस; विधायक बोले- बातचीत से मामला सुलझा – Amritsar News

अमृतसर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अमृतसर के विधायक के दफ्तर में झगड़ते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता। - Dainik Bhaskar

अमृतसर के विधायक के दफ्तर में झगड़ते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

पंजाब के अमृतसर में वर्कर मीटिंग के दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। तू-तू मैं-मैं के बाद झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों गुट हाथापाई पर उतर आए। अंत में स्थानीय विधायक की सिक्योरिटी को बीच में आकर दोनों गुटों को समझाना पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद अब अनुशासन से चलने वाली पार्टी पर सवाल उठाने लगे हैं।

अमृतसर के वेस्ट हलके में पड़ते आम आदमी पार्टी के विधायक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *