.
आम आदमी पार्टी की ओर से गांव गुहणा में सम्मान समारोह किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में आम आदमी पार्टी के शिक्षा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आप कार्यकर्ता बलिंदर कुमार ने की।
कार्यक्रम में गांव के मौजिज व बुद्धिजीवी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र, खेलों व अन्य गतिविधियों में उपलब्धियां हासिल करने वाली गांव की बहुमुखी प्रतिभाओं को भी मुख्य अतिथि मास्टर सतबीर गोयत ने अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि गांव में आज दर्जनों की संख्या में ऐसी प्रतिभाएं हैं जिनकी पूर्व सरकारों ने अनदेखी की है।
आम आदमी पार्टी इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर व्यक्ति को उनके हक व अधिकार मिलेंगे। इस अवसर पर ग्रामीण अनिल कुमार, दीपक, पाला राम, ओमप्रकाश, सोनू शर्मा, सतीश चहल व विजय आदि मौजूद रहे।