AAP Leader Manish Sisodia Punjab Visit ; Bow Head Golden Temple | Amritsar | आज अमृतसर में AAP नेता मनीष सिसोदिया: स्वर्ण मंदिर में टेका माथा; बोले- केंद्र की पार्टी तोड़ने की कोशिशें नाकामयाब – Amritsar News

गोल्डन टेंपल में सीएम भगवंत मान के साथ मनीष सिसोदिया।

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया आज पंजाब दौरे पर हैं। शराब घोटाले में बेल मिलने के बाद ये पहला मौका है, जब वे पंजाब आए हैं। मनीष सिसोदिया के अमृतसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अमृतसर पहुंचे और उनक

.

सीएम भगवंत मान ने गले मिल उनका स्वागत किया। कुछ देर अमृतसर के निजी होटल में बंद कमरे में बातचीत की और फिर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। सीएम मान ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया परिवार के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिला व जमानत दी गई। पहले ही पता था कि ये झूठे केस हैं और ज्यादा देर कोर्ट में टिकेंगे नहीं। यही कोशिश अरविंद केजरीवाल को बाहर लाने की चल रही है। इससे पहले संजय सिंह के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं था। इससे सिद्ध होता है कि कुछ समय के लिए हमारे लीडरों को जेल भेज कर केंद्र पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी में कोई दरार नहीं आएगी।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि संविधान की जीत हुई है। वे बाहर आए हैं और जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर होंगे। उन्होंने कहा कि जेल में बैठ पंजाब के लोगों को उत्साह देख उन्हें काफी खुशी मिली। उन्होंने जेल में बैठे ही अरदास की थी कि जब बाहर आएंगे, स्वर्ण मंदिर में माथा टेकेंगे।

तस्वीरों में देखें मनीष सिसोदिया का अमृतसर दौरा

सीएम भगवंत मान के गले मिलते हुए मनीष सिसोदिया।

सीएम भगवंत मान के गले मिलते हुए मनीष सिसोदिया।

सीएम भगंवत मान के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे मनीष सिसोदिया।

सीएम भगंवत मान के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे मनीष सिसोदिया।

गोल्डन टेंपल में शीश निवाते हुए मनीष सिसोदिया व सीएम भगवंत मान।

गोल्डन टेंपल में शीश निवाते हुए मनीष सिसोदिया व सीएम भगवंत मान।

अमृतसर के निजी होटल में बातचीत करते हुए सीएम भगवंत मान व मनीष सिसोदिया।

अमृतसर के निजी होटल में बातचीत करते हुए सीएम भगवंत मान व मनीष सिसोदिया।

गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होते हुए सीएम भगवंत मान और मनीष सिसोदिया।

गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होते हुए सीएम भगवंत मान और मनीष सिसोदिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया।

मनीष सिसोदिया को दो सप्ताह पहले ही 17 महीने जेल में रहने के बाद शराब घोटाले में बेल मिली थी। इसके बाद पंजाब के अधिकतर सभी नेता उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी खुद उनका हालचाल जानने के लिए दिल्ली पहुंचे और पंजाब आने का न्योता दिया था। आज वे सीधा दिल्ली से अमृतसर पहुंच रहे हैं।

फरवरी 2023 को हुई थी गिरफ्तारी

मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। जेल में जाने के दो दिन बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 17 महीने बाद 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी।

जेल से बाहर आते ही सिसोदिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही को कुचला। केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे। भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *