Aamir Khan will soon do a film with Shahrukh-Salman | शाहरुख-सलमान के साथ जल्द ही फिल्म करेंगे आमिर खान: बोले- एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है, हम तीनों फिल्म करने के लिए तैयार हैं

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए थे। उन्होंने शो में अपने जीवन के कई किस्से बताए। कपिल शर्मा ने इस एपिसोड का बिहाइन्ड द सीन वीडियो (BTS) शेयर किया है। ऑडियंस में बैठे एक व्यक्ति ने आमिर से सवाल किया कि वो शाहरुख-सलमान के साथ फिल्म कब करेंगे। इस पर आमिर ने कहा- आपने मेरे मन की बात छीन ली। कुछ दिनों पहले ही मैंने शाहरुख और सलमान से इस बारे में बात की थी। मैंने सलमान-शाहरुख से कहा कि हमें एक फिल्म तो साथ में करनी ही चाहिए। अगर हमने एक फिल्म साथ में नहीं की तो ये हमारे फैंस के साथ गलत होगा।

आमिर ने कहा- हम तीनों ही फिल्म करने के लिए तैयार हैं। बस एक अच्छी स्टोरी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सलमान उनके घर आए थे। आमिर इस एपिसोड में जो जीन्स पहनकर आए हैं, वो जीन्स सलमान उनके लिए लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि सलमान अक्सर उनके लिए कपड़े लेकर आया करते हैं।

वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने 59 साल की उम्र में यंग दिखने के लिए आमिर की तारीफ करते हुए उनके फिटनेस का राज पूछा। इस पर आमिर ने कहा- इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है। इसका क्रेडिट मैं खुद को नहीं देता हूं। क्योंकि मैं ऐसा कुछ भी स्पेशल नहीं करता हूं।

उन्होंने कहा- मेरे अब्बा जान के जीन अच्छे थे। इसमें मैं किसी तरह के क्रेडिट का हकदार नहीं हूं। मैं वर्कआउट नहीं करता हूं ना ही अपने चेहरे पर कोई क्रीम लगाता हूं। दरअसल, जब मैं एक्टर बना तो मुझे पता चला कि शैम्पू क्या होता है, नहीं तो मैं हर चीज के लिए साबुन का इस्तेमाल करता था। मैं खुद को अच्छा दिखाने के लिए एक भी काम नहीं करता। जब कोई फिल्म आती है तो मैं उस फिल्म के लिए अपने शरीर पर काम करता हूं। मैं बहुत आलसी हूं। मैं कुछ नहीं करता।

ऑडियंस में बैठे एक और व्यक्ति ने आमिर से पूछा फिल्में ना चलने पर जब आप निराश होते हैं, तो क्या करते हैं? इस पर आमिर ने कहा- मैं अपनी गलतियों से सीखता हूं। मेरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ नहीं चली हम सबको बहुत बुरा लगा। हमने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन दर्शकों को कुछ कमी लगी होगी।

आमिर ने कहा कि वो सबसे ज्यादा अपनी गलतियों से ही सीखते हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा अपनी हार से सीखा है। उन्होंने कहा- मैं अपनी अगली फिल्म में ऐसी कोई गलती नहीं दोहराऊंगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *