aamir khan told why indian films do not get oscars actor disagree with shahrukh opinion | आमिर ने बताया भारतीय फिल्मों को क्यों नहीं मिलता ऑस्कर: शाहरुख ने कहा था हमें बदलना पड़ेगा, ओपिनियन से सहमत नहीं है आमिर

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने हाल ही में ऑस्कर में इंडियन फिल्मों के स्ट्रगल को लेकर बात की। इससे पहले शाहरुख खान भी इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं। शाहरुख ने काफी समय पहले कहा था कि अगर हमें ऑस्कर जीतना है तो हमें अपनी फिल्मों का फॉर्मेट बदलना पड़ेगा। हालांकि आमिर खान, शाहरुख के ओपिनियन से सहमत नहीं हैं।

शाहरुख के ओपिनियन से सहमत नहीं हैं आमिर

आमिर ने कहा कि वो शाहरुख की बात से सहमत नहीं हैं। बीबीसी के एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत में आमिर ने कहा, ‘नहीं, मैं शाहरुख की बात से सहमत नहीं हूं, मैं नहीं मानता, क्योंकि लगान फिल्म 3 घंटे 42 मिनट की थी और उसमें 6 गाने थे। इतनी लंबी फिल्म होने के बावजूद उसे नॉमिनेशन मिला था। नॉमिनेट होने के लिए मेम्बर्स को आपकी फिल्म पसंद आनी चाहिए। लगान फिल्म ने ये साबित किया था कि एक फिल्म जिसमें इतने गाने हैं, जो बहुत लंबी भी है, उसे भी ऑस्कर में नॉमिनेशन मिल सकता है। फिल्म से एकेडमी मेंबर्स को कोई समस्या नहीं है। मेरे हिसाब से, ये इस पर डिपेंड करता है कि आपका काम कितना अच्छा है और आप लोगों का दिल कितना छू पाते हैं।’

भारतीय फिल्मों के लिए कॉम्पिटिशन टफ होता है- आमिर

आमिर ने आगे कहा कि बेस्ट इंटरनेशनल फीचर की कैटेगरी ऑस्कर्स की सबसे मुश्किल कैटेगरी है। क्योंकि जब आप बेस्ट फिल्म के लिए कॉम्पिटिशन में उतरते हैं, तो उसमें लिमिटेड फिल्में ही होती हैं। इसलिए कॉम्पिटिशन काफी टफ हो जाता है। क्योंकि इस कैटेगरी में हर देश की बेस्ट फिल्म होती हैं।

‘सेलेक्ट होने के लिए 1000 फिल्मों को पछाड़ना पड़ता है’

उन्होंने आगे कहा, ‘इंडिया में हम हर साल 1000 फिल्में बनाते हैं, इंडिया में सेलेक्ट होने के लिए आपको पहले 1000 फिल्मों को पछाड़ना है। फिर आप वहां पहुंचते हैं जहां 80 और फिल्में हैं। इंडिया को हर साल नॉमिनेशन इसलिए नहीं मिलता है क्योंकि वहां ईरान, जर्मनी, फ्रांस और दुनिया भर की फिल्में आती हैं।’

शाहरुख ने कहा था हमें बदलना पड़ेगा

एक पुरानी बातचीत में शाहरुख ने कहा था, लगान आर्ट फिल्म और कमर्शियल फिल्म का कॉम्बिनेशन थी। और ये काफी अच्छे तरीके से बनाई गई फिल्म थी। यहीं कारण था कि फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। हमें अपनी फिल्मों का फॉर्मेट बदलना पड़ेगा। अगर मुझे आपकी पार्टी में बुलाया गया है, तो मुझे उस तरह तैयार होना पड़ेगा जैसे उस पार्टी का ड्रेस कोड बताया गया है। मैं अपना ढाई घंटे और पांच गानों वाला कोड नहीं चला सकता, हमें ये बदलना पड़ेगा।’

लापता लेडिज को मिली ऑस्कर्स में एंट्री

बता दें, आमिर खान की लगान लास्ट फिल्म है जिसे ऑस्कर्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इसके बाद से भारत की तरफ से ऑफिशियली ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजी गईं फिल्में, नॉमिनेशन नहीं पा सकी हैं। फिलहाल आमिर अपनी प्रोड्यूस की हुई लापता लेडीज को प्रमोट कर रहे हैं, जिसे अगले ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है। लापता लेडीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

जल्द ही फिल्म सितारे जमीं पर में नजर आएंगे आमिर

आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो फिल्म सितारे जमीं पर में नजर आएंगे। पहले ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी। लेकिन हाल ही एक्टर ने कन्फर्म किया है कि उनकी ये फिल्म अब साल 2025 की शुरुआत में आएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *