aamir khan sitaare zameen par youtube release | आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर आएगी: 1 अगस्त से 100 रुपए देकर आप घर बैठे फिल्म देख सकेंगे

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने अपनी नई फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के तुरंत बाद यूट्यूब मूवीज-ऑन-डिमांड पर रिलीज करने का फैसला किया है।

‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी।

आमिर खान ने आज ऐलान किया कि सितारे जमीन पर 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी।

भारत में यह फिल्म 100 रुपए में मिलेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी।

'सितारे जमीन पर' 20 जून को थिएटर में रिलीज हुई।

‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को थिएटर में रिलीज हुई।

‘सितारे जमीन पर’ अब तक दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब दर्शक इसे यूट्यूब पर रेंट कर सकते हैं।

खास बात ये है कि भारत ही नहीं, दुनियाभर के नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए ‘सितारे जमीन पर’ में प्रमुख भाषाओं में सब टाइटल्स और डबिंग भी दी जाएगी।

आने वाले समय में आमिर खान प्रॉडक्शंस की और भी फिल्में इसी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी।

गौरतलब है कि यूट्यूब की पहुंच भारत और दुनिया में बहुत ज्यादा है।

कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में 18 साल से ऊपर के 5 में से 4 लोग यूट्यूब इस्तेमाल कर रहे थे और पूरे दुनिया में, हर दिन यूट्यूब पर मनोरंजन से जुड़ी वीडियो 7.5 अरब से ज्यादा बार देखी गईं।

फिल्म में आमिर का रोल बास्केटबॉल कोच का है।

फिल्म में आमिर का रोल बास्केटबॉल कोच का है।

लॉन्च पर बात करते हुए आमिर खान ने कहा,

QuoteImage

पिछले 15 सालों से मैं इस बात की कोशिश कर रहा था कि उन लोगों तक कैसे पहुंचा जाए जो थिएटर तक नहीं जा सकते, या जो किसी वजह से थिएटर नहीं जा पाते। अब आखिरकार वो वक्त आ गया है जब सब कुछ एक साथ ठीक बैठ रहा है। हमारी सरकार ने UPI शुरू किया और अब भारत दुनिया में नंबर 1 है इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स में। इंटरनेट की पहुंच भी भारत में बहुत तेजी से बढ़ी है और हर दिन बढ़ रही है। साथ ही यूट्यूब लगभग हर डिवाइस में होता है। अब हम भारत के बड़े हिस्से और दुनिया के बहुत से लोगों तक फिल्में पहुंचा सकते हैं।

QuoteImage

आमिर खान ने आगे कहा,

QuoteImage

मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे, वो भी सही और सस्ते दामों में। मैं चाहता हूं कि लोग सिनेमा को जब चाहें, जहां चाहें, तब देख सकें। अगर ये तरीका सफल होता है, तो क्रिएटिव लोग अलग-अलग कहानियां कह पाएंगे, बिना बॉर्डर या दूसरी रुकावटों की चिंता किए। यह नए कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले लोगों के लिए भी एक शानदार मौका होगा। अगर ये आइडिया काम कर गया, तो यह सबके लिए फायदेमंद साबित होगा।

QuoteImage

इस पार्टनरशिप को लेकर यूट्यूब इंडिया के कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन सोनी ने कहा,

QuoteImage

सिर्फ यूट्यूब पर ‘सितारे जमीन पर’ का डिजिटल रिलीज भारतीय फिल्मों को दुनियाभर में पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यूट्यूब पहले से ही प्रीमियम कंटेंट के लिए एक बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है और हम फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को सिर्फ हमारी ज़बरदस्त पहुंच ही नहीं, बल्कि ये आजादी भी देते हैं कि वे अपने दर्शकों तक अपने हिसाब से पहुंच सकें। आज का लॉन्च सिर्फ एक फिल्म रिलीज नहीं है यूट्यूब भारतीय सिनेमा के लिए ग्लोबल स्टेज का रेड कारपेट बिछा रहा है।

QuoteImage

यूट्यूब पर आप कई भाषाओं और अलग-अलग तरह की फिल्मों को खरीद या किराए पर देख सकते हैं इनमें भारत की हिट फिल्में भी हैं और इंटरनेशनल हिट्स भी।

ये सुविधा लगातार बढ़ती जा रही है, खासकर भारत में, जहां इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, लोग स्मार्ट टीवी पर ज्यादा कंटेंट देख रहे हैं और मोबाइल से भी खूब वीडियो देखते हैं।

भारत में पिछले 5 सालों में यूट्यूब पर सबसे तेजी से बढ़ता स्क्रीन कनेक्टेड टीवी (CTV) रहा है।

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं।

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म सितारे जमीन पर में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं।

एक सर्वे के मुताबिक, भारत में लोग जब नई फिल्म या शो देखने की सोचते हैं, तो सबसे पहले यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं।

94% लोग मानते हैं कि यूट्यूब पर सबसे अच्छा म्यूजिक और एंटरटेनमेंट होता है।

आमिर की आने वाली फिल्मों की बात करें वो अब लाहौर 1947 (जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा होंगे) और एक दिन (जिसमें जुनैद खान और साई पल्लवी नजर आएंगे) को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये दोनों फिल्में आमिर खान प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही हैं। साथ ही वो रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *