Aamir Khan says he was indeed completely naked while shooting for PK’s radio scene. | सीन के लिए आमिर सच में न्यूड हो गए थे: बोले- जो गार्ड पहना था, वो निकल जा रहा था; सेट पर लिमिटेड लोग थे

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान का बहुचर्चित पीके वाला सीन तो आपको याद ही होगा। आमिर खान उस सीन के लिए सच में न्यूड हो गए थे। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने आमिर को एक गार्ड पहनने को दिया था। उसे पेट के नीचे चिपका कर रखना था।

आमिर ने वो गार्ड पहन तो लिया लेकिन उन्हें इसके साथ शूटिंग करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। वो बार-बार निकल जा रहा था। आमिर ने तंग आकर उसे हटा दिया और ऐसे ही शूट करने लगे। हालांकि इस दौरान सेट से क्रू मेंबर्स को कम कर दिया गया था।

आदमी के पीछे भागने वाला सीन चैलेंजिंग था
आमिर खान हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए। यहां उन्होंने कई दिलचस्प बातें बताईं। उसमें से एक पीके की शूटिंग से जुड़ा किस्सा भी था। उन्होंने कहा- पहले मुझे अजीब लगता था कि कोई सेट पर न्यूड कैसे हो जाता होगा।

पीके में काम करने के बाद मेरी यह धारणा बदल गई। फिल्म का शुरुआती सीन, जिसमें मुझे एक आदमी के पीछे भागना था, वो फिल्माना बहुत चैलेंजिंग था। राजू ने इसके लिए मुझे एक गार्ड पहनने को दिया। उसने सेट से लोगों को कम भी कर दिया।

पहले थोड़ा अजीब लगा बाद में लगा कि परफेक्ट शॉट देना है
आमिर ने आगे कहा- मुझे वो गार्ड पहनकर आदमी के पीछे भागना था। इससे वो गार्ड बार-बार खुल जा रहा था। मैंने तंग आकर राजू से कहा कि हटा यार इसे। इसके बाद मैं बिना गार्ड के ही वो सीन करने लगा। मुझे थोड़ा अजीब जरूर लग रहा था। मैंने पहले ऐसा कभी नहीं किया था। हालांकि बाद में सोचने लगा कि मुझे कैसे भी करके शॉट परफेक्ट देना है।

आमिर ने ये बातें कपिल शर्मा के नए शो में कही हैं।

आमिर ने ये बातें कपिल शर्मा के नए शो में कही हैं।

ब्लॉकबस्टर हुई थी पीके
19 दिसंबर 2014 में रिलीज हुई फिल्म पीके ने वर्ल्डवाइड 770 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह उस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म थी। फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 340 करोड़ रुपए था। फिल्म को लेकर कुछ कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। कहा गया कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान दिखाया गया है। कई जगह इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *