8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल ही में आमिर खान के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस मौके पर आमिर की बेटी आयरा और उनके दामाद नुपुर शिखरे भी साथ मौजूद रहे।
इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें आयरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन्हें शेयर करते हुए आयरा ने पति नुपुर को टैग करते हुए लिखा- ‘बहुत वक्त के बाद’

आयरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस मुलाकात का यह फोटो शेयर किया।
इन तस्वीरों में रानी ब्राउन आउटफिट्स के साथ ओवरसाइज्ड गॉगल पेयर किए नजर आ रही हैं। वहीं आमिर ने ब्लू पैंट्स के साथ कुर्ता पेयर किया। आयरा मैक्सी ड्रेस और नुपुर पेस्टल कलर शर्ट में नजर आए।

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ यह फोटो शेयर करते हुए उन्होंने हर्ट इमोजी भी बनाया।
इंडस्ट्री के हिट पेयर्स में से एक हैं आमिर-रानी
बताते चलें कि आमिर और रानी मुखर्जी को हिंदी सिनेमा के ऑन-स्क्रीन हिट पेयर्स में से एक माना जाता है। दोनों ने साथ में गुलाम, तलाश और मंगल पांडे जैसी फिल्मों में काम किया है।

आमिर की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ है। इसमें जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी।
‘सितारे जमीं पर’ में नजर आएंगे आमिर
वर्कफ्रंट पर आमिर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ है, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा वो सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इसमें सनी के अलावा प्रीति जिंटा, करण देओल, अली फजल, शबाना आज्मी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।
वहीं रानी की आखिरी फिल्म 2023 में रिलीज हुई ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ थी।