30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीते कुछ दिनों से कई बॉलीवुड सेलेब्स रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है।
आमिर ने पाली हिल की बेला विस्टा अपार्टमेंट्स बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा है। ‘स्क्वायर यार्ड्स डॉट कॉम’ की मानें तो इस अपार्टमेंट के डॉक्यूमेंट्स में इसकी कीमत 9 करोड़ 75 लाख रुपए बताई गई है।
1,027 स्क्वायर फीट में फैले इस अपार्टमेंट की डील 25 जून को फाइनल हुई, जिसके लिए आमिर ने 30 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस और 58.5 लाख की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है।
आमिर इन दिनों बांद्रा स्थित बंगले पर रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंची थीं।
बांद्रा में बंगला और पंचगनी में फार्महाउस
यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने बेला विस्टा अपार्टमेंट्स में प्राॅपर्टी खरीदी हो। उनकी यहां और मरीना अपार्टमेंट्स में पहले से ही कई प्रॉपर्टीज हैं।
इसके अलावा एक्टर का बांद्रा में समंदर किनारे एक आलीशान बंगला है, जो 5 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। वहीं साल 2013 में आमिर ने पंचगनी में 7 करोड़ रुपए का फार्महाउस भी खरीदा था। यह दो एकड़ में फैला हुआ है। एक्टर अक्सर वहां फैमिली के साथ छुटि्टयां सेलिब्रेट करते हैं।
इसके अलावा एक्टर का पंचगनी में एक फार्महाउस भी हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वो अपने बेटे जुनैद की फिल्म ‘एक दिन’ और सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के सेट पर जेनेलिया डिसूजा के साथ आमिर।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
अमिताभ ने 60 करोड़ में खरीदे 3 ऑफिस स्पेस:अंधेरी की वीएस सिग्नेचर बिल्डिंग में किया इन्वेस्ट, अगस्त 2023 में यहीं खरीदे थे चार ऑफिस यूनिट
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 60 करोड़ में 3 ऑफिस यूनिट खरीदे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…