Aamir calls girlfriend Gauri Spratt lucky | गौरी मेरी लाइफ में शांति लेकर आईं- आमिर खान: एक्स वाइफ रीना और किरण राव को बताया परिवार, नई गर्लफ्रेंड के लिए बोले- वो अद्भुत हैं

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान दिल्ली में चल रहे 2025 हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में शामिल हुए। उन्होंने यहां पर अपनी फिल्मों के अलावा एक्स वाइफ और नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलकर बात की।

समिट के दौरान एक्टर से एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ दोस्ती, उनके मिश्रित परिवार के रिश्तों के बारे में सवाल पूछा गया।

जवाब में एक्टर ने कहा- ‘इससे पता चलता है कि हम अच्छे इंसान हैं। मतलब, क्या कहूं। रीना एक अद्भुत इंसान हैं। मैं उनके साथ बड़ा हुआ हूं। मैंने उनके साथ 16 साल बिताए हैं और पति-पत्नी के तौर पर हम अलग हो गए। इसका मतलब यह नहीं कि हम इंसान के तौर पर भी अलग हो गए।

मुझे लगता है कि मेरे दिल में रीना के लिए बहुत प्यार और सम्मान है और मैं उसके साथ बिताए समय की सच्ची कद्र करता हूं।

मैं असल में उसके साथ ही बड़ा हुआ हूं। जब हमारी शादी हुई थी, तब हम दोनों बहुत छोटे थे। और वह एक बेहतरीन इंसान हैं। इसलिए जब हमारे बीच मतभेद हुए और हम अलग हुए, तो मुझे लगता है कि हम इंसानियत के नाते अलग नहीं हुए क्योंकि शायद हमें ऐसा करने का मन नहीं था। और किरण के साथ भी यही हुआ।’

वहीं, किरण के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया- ‘मुझे लगता है कि किरण एक बेहतरीन इंसान हैं और उन्होंने और मैंने पति-पत्नी के तौर पर अलग होने का फैसला किया है, लेकिन हम एक परिवार हैं। और मैं यह मजाक नहीं कर रहा हूं।

हम एक परिवार हैं। किरण, उसके माता-पिता, मेरा परिवार, रीना, उसके माता-पिता, हम सब वास्तव में एक परिवार हैं।’

जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि 60 साल की उम्र में उन्हें दोबारा प्यार मिलेगा, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘नहीं, असल में मुझे ऐसा नहीं लगा था। सच कहूं तो, मैं सोचता था कि मैं उस मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां शायद मुझे कोई ऐसा मिले, जो मेरा साथी बन सके। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।’

गौरी के आने से उनकी लाइफ में क्या बदला? इस सवाल पर आमिर हंसते हुए कहते हैं- ‘ओह! वो बहुत शांति लाती हैं। बहुत स्थिरता लाती हैं। वह वाकई एक अद्भुत इंसान हैं और मैं वाकई बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं उनसे मिला।

सच कहूं तो मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं। हमारी शादियां भले ही नहीं चलीं, लेकिन जिंदगी तो आखिरकार चल ही पड़ी। लेकिन मुझे लगता है कि मैं आज भी बहुत खुश हूं कि मुझे रीना, किरण और अब गौरी मिलीं।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *