हरमीत सिंह संधू को आम आदमी पार्टी जॉइन करवाते समय सीएम भगवंत मान व प्रभारी मनीष सिसोदिया। (फाइल फोटो)
तरनतारन में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शिरोमणि अकाली दल छोड़कर 10 दिन पहले AAP में शामिल हुए पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू को पार्टी ने हलका इंचार्ज की जिम्मेदारी दी है।
.
ऐसा माना जा रहा है कि AAP उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। हालांकि पार्टी जॉइन करते समय संधू ने साफ कहा था कि वह उम्मीदवार नहीं, बल्कि कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में आए हैं। बावजूद इसके, उनकी भूमिका को लेकर अटकलें जारी हैं।
पार्टी थी मजबूत नेता की तलाश में
2022 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP के कश्मीर सिंह सोहल तरनतारन से विधायक चुने गए थे। लेकिन बीमारी की वजह से उनका 27 जून 2025 को निधन हो गया था। इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, इस सीट को पंथक सीट माना जाता है।
साथ ही असम स्थित डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में पार्टी यहां से किसी मजबूत चेहरे की तलाश में थी, इसी कड़ी में हरमीत सिंह संधू को चुना गया। उनकी चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में सीएम भगवंत मान व पार्टी प्रभारी मनीष सिसोदिया ने जॉइनिंग करवाई थी।

हरमीत सिंह संधू को हलका इंचार्ज नियुक्त करने के आदेश।
अकाली दल ने घोषित किया उम्मीदवार
तरनतारन सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने यहां से सुखविंदर कौर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जबकि भाजपा की तरफ से यहां के लिए प्रभारी व सह प्रभारी का ऐलान कर दिया गया है।
पार्टी ने यहां से पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी को प्रभारी लगाया है, जबकि पूर्व सीपीए केडी भंडारी और पूर्व विधायक रवि करण सिंह काहलों को सह-इंचार्ज नियुक्त किया गया है। वहीं, कांग्रेस भी नजर बनाए हुए है।