- Hindi News
- Jeevan mantra
- Jyotish
- Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Wednesday (23 July 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini, Cance,r Libra, And Other Signs
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

23 जुलाई करियर के लिहाज से कई लोगों के लिए खास हो सकता है। बुधवार यानी आज कई राशियों के लिए नए मौके और चुनौतियों वाला दिन रहेगा। वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन संबंधी खबर मिलेगी।
मिथुन राशि वालों के बिजनेस में आ रही रुकावटें दूर होंगी। कर्क राशि वाले इंपोर्ट-एक्सपोर्ट में अच्छी डील कर सकते हैं। सिंह राशि वालों को साथ काम करने वालों से फायदा मिलेगा। कन्या राशि वालों के बिजनेस में कॉम्पिटीशन बढ़ सकता है। वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस के फैसले बेहतर साबित होंगे।
धनु राशि वालों को करियर में बदलाव की खबर मिल सकती है। कुंभ राशि वालों को बिजनेस में अच्छा फायदा होगा। मीन राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में ज्यादा समय देना होगा। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए मिलाजुला दिन रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…

मेष – पॉजिटिव – आज आपकी ग्रह स्थिति मजबूत बनी हुई है। आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच आपको योजना बनाकर काम पूरा करने में मदद करेगी। सामाजिक या सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में भी आपका अच्छा योगदान रहेगा। आपके अच्छे संपर्क भी बनेंगे। नेगेटिव – आय की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन साथ ही हर तरफ से खर्च भी ज्यादा होगा। फिर भी आप अपनी समझदारी से स्थितियों पर काबू पा लेंगे। अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो उस बारे में बहुत मेहनत की जरूरत है।
करियर – आज व्यवसाय में किसी भी नई गतिविधि पर काम न करें। इस समय जैसा चल रहा है, उसी में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं। टूर एंड ट्रेवल्स, मीडिया, आर्ट जैसे कामों में सफलता मिलेगी। अगर नौकरी में बदलाव के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो आज कोई खबर मिल सकती है। लव – पारिवारिक व्यवस्था संतुलित और अनुशासित रहेगी। विपरीत लिंग के लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखें। स्वास्थ्य – अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें। ज्यादा काम और व्यस्तता की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है। भाग्यशाली रंग – गुलाबी, भाग्यशाली अंक – 6

वृष – पॉजिटिव – आज ग्रह स्थिति बहुत अनुकूल है। आपका कोई खास काम पूरा होगा, बस अपनी योग्यता और प्रतिभा पर विश्वास बनाए रखें। कुछ चुनौतियां सामने आएंगी, लेकिन किसी पारिवारिक बड़े सदस्य द्वारा आपको सही सलाह भी मिल जाएगी। नेगेटिव – अपने निजी कामों में व्यस्तता के कारण अपने रिश्तेदारों और संबंधियों को नजरअंदाज न करें। सामाजिक गतिविधियों में भी मौजूद रहना जरूरी है। अपने गुस्से और अहंकार जैसे स्वभाव में बदलाव लाने की कोशिश करें।
करियर – आज काम की जगह पर ही ध्यान दें। मार्केटिंग या बाहरी गतिविधियों को टालना सही रहेगा। किसी बाहरी व्यक्ति की दखलअंदाजी आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन संबंधी कोई अच्छी खबर मिलेगी। लव – पति-पत्नी के संबंधों में मिठास बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें। प्रेम संबंधों में विश्वास और सम्मान की भावना रखना जरूरी है। स्वास्थ्य – वायरल बुखार और बदन दर्द की शिकायत रहेगी। इस समय सही इलाज और भरपूर आराम लेना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – क्रीम, भाग्यशाली अंक – 7

मिथुन – पॉजिटिव – घर-परिवार की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखने तथा देखभाल करने में आपका ज्यादातर समय बीतेगा और भविष्य संबंधी कोई योजना भी बनेगी। आपकी किसी परेशानी में आपके दोस्त आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे और आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा। नेगेटिव – आर्थिक रूप से समय कुछ सही नहीं बना हुआ है। किसी भी तरह के निवेश को फिलहाल टाल दें। कभी-कभी आपका ध्यान आपको गलत कामों की तरफ मोड़ सकता है। अपनी मानसिक स्थिति पर काबू रखें। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर और अधिक मेहनत करनी होगी।
करियर – व्यवसाय के काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी। किसी भी परेशानी में घर के बड़े और अनुभवी व्यक्तियों की सलाह और मार्गदर्शन से आपको कोई नई दिशा भी मिल सकती है। ऑफिस के मामलों में कुछ दिक्कतें रह सकती हैं। सहयोगियों की मदद लेना आपकी मुश्किलों को कम कर सकता है। लव – पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा। प्रेम संबंधों को परिवार की सहमति मिलने से विवाह संबंधी योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य – असंतुलित खानपान की वजह से गैस और पेट से संबंधित दिक्कतें आ सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का भी सेवन करें। भाग्यशाली रंग – क्रीम, भाग्यशाली अंक – 9

कर्क – पॉजिटिव – घर की व्यवस्था को अनुशासित और बेहतरीन बनाने के लिए आपके प्रयास सराहनीय रहेंगे। दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी क्षमता और योग्यता पर विश्वास रखें। इससे बहुत सी परेशानियों का हल आप खुद ही निकाल लेंगे। नेगेटिव – लापरवाही न बरतें, आपकी कोई महत्वपूर्ण वस्तु खो सकती है। बेकार के वाद-विवाद में न उलझें। युवा वर्ग अपने करियर संबंधी किसी भी निर्णय को लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। फिजूलखर्ची पर काबू रखना जरूरी है।
करियर – व्यवसाय में कुछ नया शुरू करने की बजाय वर्तमान काम पर ही ध्यान दें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी कामों में महत्वपूर्ण डील होने की संभावना है। किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। नौकरीपेशा लोग अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। लव – जीवनसाथी तथा परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा। लेकिन अनुचित प्रेम संबंध का मतलब सीधा मुसीबत को बुलावा देना है। स्वास्थ्य – किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें तथा जोखिम भरे कामों में रुचि न लें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। भाग्यशाली रंग – गुलाबी, भाग्यशाली अंक – 6

सिंह – पॉजिटिव – सामाजिक या सोसाइटी संबंधी मीटिंग में आपका खास योगदान रहेगा तथा आपके द्वारा रखी गई बात की तारीफ मिलेगी। किसी नई जानकारी को सीखने में भी समय बीतेगा। संतान की तरफ से भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। नेगेटिव – गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपका कोई बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है तथा योजनाएं और प्लानिंग भी बीच में रह जाएंगी। इस समय कहीं भी निवेश करना हानिकारक रह सकता है।
करियर – प्रभावशाली व्यवसायिक लोगों से मुलाकात के अवसर मिलेंगे, जिससे व्यवसाय संबंधी अच्छी जानकारी भी हासिल होंगी। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें। किसी भी कागज या दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें। लव – परिवार के साथ मनोरंजन और हंसी-मजाक के लिए भी समय निकाल लेंगे तथा घर का माहौल खुशहाल बना रहेगा। स्वास्थ्य – वर्तमान मौसम की वजह से की गई लापरवाही से संक्रमण या मौसम जनित कोई परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए सावधान रहने की भी जरूरत है। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 2

कन्या – पॉजिटिव – प्रभावशाली संपर्क बनेंगे तथा लंबे समय से चल रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। संपत्ति संबंधी विवाद हल करने में घर के किसी बड़े सदस्य की सलाह अवश्य लें। विदेश जाने के लिए कोशिश कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी आ सकती है। नेगेटिव – किसी करीबी संबंधी के विवाहित जीवन में कुछ तनाव आने से चिंता रहेगी। आपकी मध्यस्थता और सलाह काफी हद तक उनकी समस्याओं को सुलझाने में मददगार हो सकती है। लेकिन आपके अपने कामों में रुकावट आने से नुकसान हो सकता है।
करियर – कामकाजी जगह पर कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे। लेकिन किसी राजनीतिक या प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। आज किसी भी नई योजना को शुरू न करें। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इस समय बहुत ज्यादा मेहनत की भी जरूरत है। लव – पति-पत्नी के संबंधों में मिठास और प्रेम रहेगा। प्रेम संबंधों में भी गहराई बनी रहेगी। स्वास्थ्य – इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार और व्यायाम पर भी जरूर ध्यान दें। बदलते मौसम से अपना बचाव करें। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 2

तुला – पॉजिटिव – अनुकूल ग्रह स्थिति बनी हुई है। अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित करने का मौका मिलेगा, इससे आपको नई ऊर्जा भी महसूस होगी। घर-परिवार तथा व्यवसाय में सही तालमेल बना रहेगा। घर में रिश्तेदारों की भी आवाजाही रहेगी। नेगेटिव – आपकी किसी निजी बात को लेकर परिवार में कोई तनाव हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने स्वभाव के प्रति आत्म चिंतन अवश्य करें। कुछ समय आध्यात्मिक या धार्मिक स्थान पर बिताने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही न बरतें।
करियर – व्यवसाय में आपने अगर कोई नया काम शुरू किया है, तो अभी कुछ रुकावटें बनी रहेंगी। लेकिन हिम्मत न हारें, जल्द ही परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों के साथ न उलझें। लव – पति-पत्नी के बीच बच्चों की किसी समस्या की वजह से कुछ नोकझोंक रह सकती हैं। अपने व्यस्त समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी निकालना जरूरी है। स्वास्थ्य – ज्यादा काम की वजह से कभी-कभी थकान और कमजोरी महसूस करेंगे। सही आराम भी लें तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी बिताएं। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 8

वृश्चिक – पॉजिटिव – ग्रह स्थिति बहुत ही उत्तम बनी हुई है। आप जो काम सोचेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय बीतेगा। विदेश जाने के लिए कोशिश कर रहे लोगों की रुकावटें हल होंगी। नेगेटिव – किसी भी तरह की गतिविधि में ज्यादा उम्मीदें न रखें, क्योंकि ज्यादा पाने की चाह में नुकसान भी हो सकता है। अपने व्यवहार को सहज तथा शांत बनाकर रखें, मुश्किल समय जल्द ही बीत जाएगा।
करियर – कारोबारी मामलों में आपके द्वारा लिए गए निर्णय बेहतर साबित होंगे। महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा कुछ नया सीखने को मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने ऊपर कुछ दबाव महसूस करेंगे, इसलिए धैर्य से काम लें। लव – विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। घर में मेहमानों के आगमन से आपसी मेल-मिलाप सबको खुशी देगा। स्वास्थ्य – डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। अपनी नियमित जांच करवाते रहें। भाग्यशाली रंग – क्रीम, भाग्यशाली अंक – 7

धनु – पॉजिटिव – बच्चों के भविष्य से संबंधित कोई अच्छी खबर मिलने से घर में सुखद माहौल बनेगा। किसी भी योजना पर काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य करें, इससे आप कोई बड़ी गलती होने से बच सकते हैं। दोपहर बाद परिस्थितियां बहुत ही अच्छी रहेंगी। नेगेटिव – कई बार जल्दबाजी में कुछ गलत निर्णय भी ले लेते हैं। स्वभाव में परिपक्वता लाना जरूरी है। परिवार वालों तथा संबंधियों के साथ संबंधों में मिठास बनाए रखने के लिए सहनशक्ति भी जरूरी है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
करियर – व्यवसायिक लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन इस तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें तथा धैर्यपूर्वक अपने दूसरे कामों के प्रति समर्पित रहें। अवश्य ही सफलता मिलेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन संबंधी कोई खबर मिलने की संभावना है। लव – पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशहाल रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए परिवार की अनुमति मिल सकती है। स्वास्थ्य – गैस और बदहजमी से संबंधित चीजें न खाएं तथा सकारात्मक बने रहें। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी। भाग्यशाली रंग – ऑरेंज, भाग्यशाली अंक – 1

मकर – पॉजिटिव – आपका बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना और कोशिश करके ज्यादातर काम खुद ही निपटाना आपका खास गुण बन रहा है। आपके स्वभाव में आया हुआ सकारात्मक बदलाव आपको अध्यात्म और ईश्वरीय शक्ति से जोड़ रहा है। आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखते हुए अपनी आंतरिक उपलब्धियों को भी हासिल करने का प्रयास करेंगे। नेगेटिव – कोई अनचाही यात्रा करने की वजह से मन उदास रहेगा, जिसके परिणाम भी सकारात्मक नहीं मिलेंगे। किसी करीबी संबंधी के साथ कोई बुरी घटना घटित होने की आशंका है। कुछ समय किसी धार्मिक स्थल पर बिताने से आपको सुकून और शांति मिलेगी।
करियर – व्यवसायिक क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। कुछ खास बदलाव करने की भी जरूरत है। कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें, किसी प्रकार की फूट पड़ सकती है। नौकरी में सहयोगियों की मदद से अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे। लव – ज्यादा व्यस्तता के कारण आप परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसकी वजह से बच्चे कुछ लापरवाह हो सकते हैं। स्वास्थ्य – स्वास्थ्य में सुधार होगा तथा आप स्वयं को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। भाग्यशाली रंग – बादामी, भाग्यशाली अंक – 1

कुंभ – पॉजिटिव – कोई खास निर्णय लेने जा रहे हैं, तो किसी अनुभवी से सलाह लेने पर आपको मदद मिलेगी। किसी जरूरतमंद की मदद करनी पड़ सकती है और ऐसा करके आपको मानसिक सुकून ही मिलेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई काम अटका हुआ है, तो वह भी हल हो सकता है।
नेगेटिव – अनजान लोगों के साथ बिना सोचे-विचारे किसी भी तरह का लेनदेन न करें। धोखे या ठगी का शिकार हो सकते हैं। फाइनेंस संबंधी कामों में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत ज्यादा सोच-विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है, इसलिए सतर्क रहें। करियर – व्यवसाय संबंधी रुके हुए सरकारी काम अधिकारियों की मदद से पूरे हो सकते हैं। साझेदारी संबंधित व्यवसाय में अपनी तेज नजर रखें। कोई व्यापारिक सौदा हाथ में आने से अच्छा लाभ होगा। दौड़-धूप अधिक रहेगी, लेकिन काम समय पर पूरा हो जाएगा। लव – घर में सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। प्रेम संबंधों को भी परिवार से विवाह संबंधी स्वीकृति लेने का अच्छा समय है। स्वास्थ्य – नकारात्मक विचारों का बुरा असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कुछ समय अपने मनपसंद कामों में भी जरूर बिताएं। भाग्यशाली रंग – सफेद, भाग्यशाली अंक – 8

मीन – पॉजिटिव – मन और दिमाग का संतुलन रखना आपको निर्णय लेने में मदद करेगा। दूसरों की जरूरतों का ध्यान रखते समय बजट का भी ध्यान रखें। इससे निश्चित ही आप कामयाब होंगे। रिश्तेदारों के साथ भी संबंधों में और अधिक मिठास आएगी। नेगेटिव – अपने स्वभाव में अहंकार की भावना न आने दें, इसकी वजह से कुछ बनते हुए कामों में रुकावट भी पड़ सकती है। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान भी जरूर रखना है।
करियर – कामकाजी जगह पर सतर्क रहना बहुत जरूरी है। बेहतर होगा कि अपनी काम करने के तरीके पर फिर से विचार-विमर्श करें। हालांकि अभी की गई मेहनत के परिणाम आने वाले समय में सफलता दिलाएंगे। इस समय कामकाजी जगह पर ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें। लव – परिवार के लिए समय निकालना घर के वातावरण को खुशहाल रखेगा। प्रेम संबंधों में भी गहराई आएगी। स्वास्थ्य – सर्वाइकल और सिरदर्द जैसी समस्या से बचने के लिए नियमित व्यायाम और योगा जरूर करें। भाग्यशाली रंग – पीला, भाग्यशाली अंक – 6