Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Wednesday (15 October 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Libra, And Other Signs | 15 अक्टूबर का राशिफल: मेष राशि वालों की प्रॉपर्टी की फायदेमंद डील हो सकती है, मकर राशि वालों की इनकम बढ़ेगी

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Wednesday (15 October 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Libra, And Other Signs

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

15 अक्टूबर, बुधवार को मेष राशि वालों की प्रॉपर्टी की फायदेमंद डील हो सकती है। फंसा हुआ पैसा भी मिल सकता है। कर्क राशि वालों का पारिवारिक मामला सुलझ सकता है। सिंह राशि वालों को नौकरी में अधिकारियों से मदद मिलेगी।

तुला राशि वालों को पार्टनरशिप के काम में फायदा हो सकता है। धनु राशि वालों का रुका हुआ सरकारी काम पूरा हो जाएगा। मकर राशि वालों की इनकम बढ़ेगी। मीन राशि वालों के बिजनेस में रुका काम दोबारा शुरू होगा। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

मेष – पॉजिटिव – प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई योजना बन रही है, तो आज उस पर महत्वपूर्ण बातचीत हो सकती है। भावुकता की बजाय व्यावहारिक सोच रखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। कहीं फँसा हुआ पैसा आज मिल सकता है। नेगेटिव – दूसरों की बातों में न आकर अपनी समझदारी से काम लें। किसी के साथ वाद-विवाद और झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसकी वजह से कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लग सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही खुद को व्यस्त रखें।

करियर – व्यवसाय संबंधी छोटी-मोटी गलतियां होंगी, परंतु उनसे सीख लेकर आगे बढ़ें। अधिकतर काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को अथॉरिटी के साथ-साथ अतिरिक्त कार्यभार भी मिलेगा। लव – पति-पत्नी के बीच सुख-शांति का माहौल रहेगा। विवाहेतर संबंधों से दूरी बनाएं, वरना इसका नकारात्मक असर घर की व्यवस्था पर भी पड़ सकता है। हेल्थ – वर्तमान वातावरण और प्रदूषण से अपना बचाव रखें। इसके लिए योग, ध्यान आदि उचित समाधान हैं। भाग्यशाली रंग – लाल, भाग्यशाली अंक – 3

वृष – पॉजिटिव – पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों के बीच बेहतरीन तालमेल रहेगा। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा, तथा प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेंगे। आप भावनात्मक रूप से खुद को सशक्त महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई समस्या हल हो सकती है। नेगेटिव – व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना जरूरी है। ध्यान रखें कि किसी की बातों में आकर आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। रुपए-पैसे संबंधी लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।

करियर – व्यवसाय में बाहरी गतिविधियों में ही दिन का अधिकतर समय व्यतीत होगा। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए उचित समय है। कुछ ठोस निर्णय भी कामयाब रहेंगे। नौकरी में भी स्थिति मजबूत रहेगी। उच्च अधिकारियों का भी सहयोग रहेगा। लव – वैवाहिक अथवा प्रेम संबंधों में किसी वजह से तकरार उत्पन्न हो सकती है। एक-दूसरे पर विश्वास बनाकर रखना अति आवश्यक है। हेल्थ – गलत खानपान की वजह से पेट खराब रहेगा। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 5

मिथुन – पॉजिटिव – आज कोई कार्य मनोनुकूल तरीके से पूरा हो जाएगा। राजनैतिक और सामाजिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें। इनके द्वारा आपका कोई विशेष कार्य पूरा हो सकता है। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट में उचित सफलता मिलेगी। नेगेटिव – इस समय किसी भी तरह की यात्रा करना परेशानी का कारण बन सकता है, बेहतर होगा कि उसे टाल दें। पैतृक संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो आज उसके बढ़ने की भी आशंका है। अपने स्वभाव में धैर्य व नरमी बनाकर रखें। गुस्से से बात बिगड़ सकती है।

करियर – रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती है। व्यवसाय को लेकर बहुत अधिक भाग-दौड़ और मेहनत की अधिकता भी बनी रहेगी। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पेपर वर्क करते समय बहुत अधिक सावधानी रखें। लव – पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल पूर्ण संबंध रहेंगे। अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। हेल्थ – अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें तथा देसी चीजों का सेवन करें। छाती से संबंधित कुछ दिक्कत महसूस हो सकती है। भाग्यशाली रंग – जामुनी, भाग्यशाली अंक – 7

कर्क – पॉजिटिव – अनुभवी लोगों के सान्निध्य में कई तरह की जानकारी मिलेंगी, जो आपके भविष्य के लिए लाभदायक भी रहेंगी। पिछले कुछ समय से चल रहा कोई पारिवारिक मामला सुलझाने का अनुकूल समय है। फोन और मीडिया के माध्यम से कोई उपलब्धि हासिल होगी। नेगेटिव – इस समय अपने भविष्य संबंधी गतिविधियों पर ही ज्यादा ध्यान दें। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल हो सकती हैं। बिना मतलब दूसरों की परेशानियों में न उलझें, न ही हस्तक्षेप करें। कहीं भी भुगतान वगैरह करने से पहले सोच-विचार कर लें।

करियर – कारोबार में इस समय विस्तार संबंधी उचित संभावनाएं बन रही हैं, इसलिए पूरे मनोयोग से अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहें। ज्यादा सोच-विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। सरकारी नौकरी में जनता के साथ उलझना ठीक नहीं है। लव – वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का अनुकूल समय है। हेल्थ – आपकी स्वयं की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। कुछ समय व्यायाम, योग आदि के लिए भी निकालना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 9

सिंह – पॉजिटिव – अनुकूल स्थिति बनी हुई है। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर किसी भी मुश्किल कार्य को पूरा करने में समर्थ रहेंगे। नजदीकी दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ भी मेल-मिलाप में उचित समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव – पड़ोसियों अथवा किराएदारों से संबंधित किसी भी वाद-विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें। गुस्से की वजह से परिस्थितियां बिगड़ भी सकती हैं। घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह पर अमल करके आप काफी हद तक परेशानियों से बच सकते हैं।

करियर – व्यापार में खास मुनाफे के योग नहीं हैं, परंतु पिछले कुछ समय से जो परिवर्तन किए हैं, उनका उचित परिणाम हासिल होगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने बॉस व उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलने से प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी। लव – जीवनसाथी तथा परिवारजनों का पूर्ण सहयोग रहेगा। घर में सुख-शांति भरा वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे की भावनाओं को समझना जरूरी है। हेल्थ – स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी समस्या को लापरवाही में न लें। उचित इलाज लें। भाग्यशाली रंग – लाल, भाग्यशाली अंक – 7

कन्या – पॉजिटिव – आपकी सकारात्मक सोच और प्लानिंग से कार्य करना आपको तथा परिवार को नई दिशा प्रदान करेंगे। घर अथवा व्यवसाय में कुछ परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो अच्छे परिणाम पाने के लिए वास्तु सम्मत नियमों का भी जरूर पालन करें।

नेगेटिव – अचानक ही कुछ ऐसे खर्चे सामने आएंगे कि बजट गड़बड़ा जाएगा। साथ ही नजदीकी संबंधियों के आगमन से कार्यों में रुकावट भी आएगी। बच्चों की गतिविधियों को नजरअंदाज बिल्कुल न करें, इस समय उन्हें उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।

करियर – व्यावसायिक व्यवस्था उचित बनी रहेगी, लेकिन बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से कार्य पूरे होने में कुछ रुकावट आ सकती है। इस समय तनाव लेने की अपेक्षा धैर्य बनाकर रखना ज्यादा उचित रहेगा। युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के माहौल में ज्यादा मेहनत की जरूरत है। लव – पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें। हेल्थ – भावनात्मक होना भी ठीक नहीं है। ज्यादा सोच-विचार करने तथा तनाव लेने से सिरदर्द व पेट की समस्या बढ़ सकती है। भाग्यशाली रंग – सफेद, भाग्यशाली अंक – 6

तुला – पॉजिटिव – समय मान-प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है। अपने आसपास के सकारात्मक लोगों से बातचीत करके अपने आपको हल्का महसूस करेंगे। शानदार समय व्यतीत होगा। दैनिक कार्यों के साथ-साथ आप अन्य कार्य बड़ी सहजता से पूरा कर पाएंगे। नेगेटिव – आपका क्रोध और जल्दबाजी आपके लिए परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं। माहौल नकारात्मक हो जाता है। अपने व्यवहार को संयमित रखें, जिससे घर का माहौल खराब न हो। कुछ समय बच्चों के साथ भी व्यतीत करने से उनका मनोबल बढ़ेगा।

करियर – व्यवसाय में किसी के साथ साझेदारी करने संबंधी योजना बना रहे हैं, तो उस पर गंभीरता से अमल करें। यह साझेदारी फायदेमंद साबित हो सकती है। अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। ऑफिस में आप का दबदबा और रुतबा बना रहेगा। लव – पति-पत्नी के संबंधों के बीच मधुरता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा। हेल्थ – स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु बदलते मौसम की वजह से लापरवाही बिल्कुल न करें। समय पर अपना चेकअप वगैरह करवाते रहें। भाग्यशाली रंग – लाल, भाग्यशाली अंक – 1

वृश्चिक – पॉजिटिव – इस समय लाभदायक ग्रह स्थिति बनी हुई है। वित्तीय संबंधी योजनाओं पर ध्यान दें। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक मेल-मिलाप होगा। काफी समय बाद सबके मिलने से तनावमुक्त और आनंदित महसूस करेंगे। नेगेटिव – कोई भी नया निर्णय लेने के लिए अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। बेहतर होगा कि किसी भी पॉलिसी अथवा प्रॉपर्टी आदि में निवेश संबंधी गतिविधि को आज टाल दें। जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में गैरकानूनी कार्यों की तरफ आकर्षित होने की बजाय अपने भविष्य पर फोकस रहें।

करियर – व्यवसाय में कुछ मंदी का असर रह सकता है, लेकिन थोक संबंधी कारोबार मुनाफा कमा लेंगे। अपनी ऑफिशियल बातें किसी से भी शेयर न करें। युवाओं को अपनी शिक्षा के अनुरूप कोई बेहतरीन जॉब मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों के स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। लव – परिवारजनों के आपसी तालमेल से घर में उचित व्यवस्था बनी रहेगी। प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें। हेल्थ – बदलते वातावरण का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। इसलिए बहुत अधिक सावधानी रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 7

धनु – पॉजिटिव – दैनिक गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। आय की स्थिति में भी सुधार आएगा। सुकून पाने के लिए कुछ समय खुद के लिए भी जरूर व्यतीत करें। आत्म अवलोकन करने से आपको कई समस्याओं का हल मिलेगा तथा मानसिक शांति भी अनुभव होगी। नेगेटिव – ऑनलाइन खरीदारी करते समय भुगतान बहुत सावधानी पूर्वक करें, अन्यथा कोई धोखा हो सकता है। इस समय खर्चों की अधिकता भी परेशान करेगी। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट में असफलता मिलने से निराशा व तनाव रहेगा।

करियर – कार्य क्षेत्र में सभी कार्यों को स्वयं ही व्यवस्थित करने का प्रयास करें, यह भी ध्यान रखें कि आपके कार्यों का श्रेय कोई और ले सकता है। कोई रुका हुआ सरकारी कार्य आज हल हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा कार्य की वजह से तनाव रहेगा। लव – पारिवारिकजनों का सहयोग आपके विश्वास व आत्मबल को बनाकर रखेगा। प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात के अवसर मिलेंगे। हेल्थ – इस समय संक्रमण होने जैसी आशंका लग रही है। महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा ध्यान दें। भाग्यशाली रंग – गुलाबी, भाग्यशाली अंक – 6

मकर – पॉजिटिव – ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्म बल महसूस करेंगे। संतान पक्ष की ओर से कोई संतोषजनक समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल बनेगा। धर्म-कर्म के मामलों में दान-पुण्य करने का लाभ भी मिलेगा। नेगेटिव – परिस्थितियों का पूर्ण अवलोकन भी करते रहें। अपनी पर्सनल बातों को किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर न करें। ध्यान रखें कि किसी अनजान व्यक्ति की तरफ से आपको नुकसान पहुँच सकता है। इस समय विद्यार्थी तथा युवा वर्ग भी अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं।

करियर – व्यवसाय में कोई रुका हुआ कार्य पुनः शुरू होने से इनकम भी बढ़ेगी। साझेदारी संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं। किसी भी काम में आपके सहयोगी की सलाह फायदेमंद रहेगी। अपने माल की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें। लव – पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। मनोरंजन तथा खरीदारी में समय व्यतीत करने** से आपसी संबंधों** में अधिक मधुरता आएगी। हेल्थ – ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी समस्या होने पर लापरवाही बिल्कुल न बरतें और उचित इलाज लें। भाग्यशाली रंग – बादामी, भाग्यशाली अंक – 3

कुंभ – पॉजिटिव – व्यस्तता के बावजूद अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों से संपर्क में रहें। अनुभवी व्यक्तियों के अनुभवों से आपको अपने जीवन से जुड़ी कई समस्याओं संबंधी उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। संबंधों में मधुरता आपको सुकून और शांति देगी। नेगेटिव – रिश्तों में गलतफहमियां न आने दें, क्योंकि इनका असर आपकी कार्यक्षमता पर भी पड़ सकता है। कोई भी निवेश करने के लिए समय उत्तम नहीं है। विपरीत परिस्थितियों में घबराने की बजाय समाधान ढूंढने से समस्याएं जल्दी हल होंगी।

करियर – व्यावसायिक कार्यप्रणाली में आपकी उपस्थिति और कार्यक्षमता से सुधार आएगा। कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। सरकारी कार्यों से जुड़े व्यवसाय में कुछ दिक्कतें रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक कार्यभार मिलेगा। लव – पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील रहेंगे। आपसी संबंध भी रोमांटिक होंगे। हेल्थ – हल्की-फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी, परंतु जरा सी सावधानी आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ रखेगी। भाग्यशाली रंग – क्रीम, भाग्यशाली अंक – 8

मीन – पॉजिटिव – आज का दिन कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता बनाए रखेगा। किसी शुभचिंतक के साथ फोन पर ही कोई महत्वपूर्ण बातचीत फायदेमंद साबित होगी। आप अपने आत्मविश्वास तथा भरपूर ऊर्जा द्वारा अपने कार्यों को उचित अंजाम भी देने में सक्षम रहेंगे। नेगेटिव – व्यर्थ की गतिविधियों तथा आलस में अपना समय नष्ट न करें। अपनी योग्यता और कार्यक्षमता पर विश्वास रखें। कोई कर्ज लेने की योजना बन रही है, तो उस पर एक बार फिर सोच-विचार अवश्य कर लें।

करियर – व्यवसाय संबंधी कोई रुका हुआ कार्य आज पुनः शुरू होगा और सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। आसपास के व्यापारियों से चल रही प्रतियोगिता में विजय आपकी ही निश्चित है, इसलिए प्रयत्नशील रहें। सरकारी सेवारत लोग जनता के बीच अपनी छवि का ध्यान रखें। लव – पारिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजन तथा खरीदारी में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। लव पार्टनर से मुलाकात का अवसर मिलेगा। हेल्थ – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ ज्यादा तनाव के कारणों से अपना बचाव करें। भाग्यशाली रंग – सफेद, भाग्यशाली अंक – 2

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *