Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (21 October 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 21 अक्टूबर का राशिफल: वृष राशि वालों को निवेश के मौके मिलेंगे, वृश्चिक राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे और सिंह राशि वालों को फायदा मिलेगा

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (21 October 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

21 अक्टूबर, मंगलवार को वृष राशि के लोगों को निवेश के अच्छे मौके मिलेंगे। मिथुन और वृश्चिक राशि वाले लोगों के रुके काम पूरे होंगे। सिंह राशि के लोगों को फायदा मिलेगा।

तुला राशि वालों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। धनु राशि वालों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। कुंभ राशि वाले लोगों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला जुला असर रहेगा।

टैरोकार्ड रीडर डॉ। बबीना से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

मेष – पॉजिटिव – घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। पारिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा। घर की व्यवस्था बनाने में आपके विशेष प्रयास होंगे। युवा वर्ग को अपने करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है यह एक बड़ा सकारात्मक पहलू है। किसी योजना पर काम करने के लिए दिन अच्छा है। नेगेटिव – कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। कोई महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा न होने से तनाव रह सकता है। इसलिए, अपने ऊपर काम का ज्यादा बोझ न लें। समस्या आने पर परिवार जनों से सलाह-मशवरा करना समाधान देगा, इस बात का ध्यान रखें।

करियर – व्यवसायिक कार्यों में बहुत ही सोच समझकर निर्णय लेने की ज़रूरत है। योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर निश्चित ही उचित परिणाम हासिल होंगे। ऑफिस से संबंधित अपने महत्वपूर्ण कागज़ और फाइलों को संभाल कर रखें। लव – पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, इससे आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां रहेगी। हेल्थ – तनाव की वजह से बेचैनी और चक्कर आना जैसी तकलीफ रह सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें। भाग्यशाली रंग – गुलाबी, भाग्यशाली अंक – 5

वृष – पॉजिटिव – आज दोपहर बाद खासतौर पर समय बहुत ही शुभ रहने वाला है। अपनी ऊर्जा और समय का भरपूर उपयोग करें। किसी ख़ास व्यक्ति से मुलाकात भी होगी। संबंधियों अथवा मित्रों के आने से घर में चहल-पहल और खुशी भरा वातावरण रहेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। यह समय निवेश करने और व्यवसाय बढ़ाने के लिए भी अनुकूल है। नेगेटिव – सभी ज़िम्मेदारियाँ अपने ऊपर लेने की बजाय उन्हें बाँटना भी सीखें। अतिरिक्त काम में व्यस्तता की वजह से आपके महत्वपूर्ण काम अधूरे भी रह सकते हैं। बच्चों की समस्याओं को शांति से सुलझाने का प्रयत्न करें। उतावलापन आपके लिए ठीक नहीं है।

करियर – व्यवसायिक निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कई सुअवसर सामने आएँगे। सिर्फ सही समय पर सही निर्णय लेने की ज़रूरत है। ऑफिस में अपनी गतिविधियों को किसी के सामने ज़ाहिर न करें। लव – पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ विवाद हो सकता है। युवाओं के लिए प्रेम प्रसंगों के अवसर भी बनेंगे। हेल्थ – थकान का असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। काम के साथ-साथ उचित आराम भी लेना ज़रूरी है। भाग्यशाली रंग – बादामी, भाग्यशाली अंक – 3

मिथुन – पॉजिटिव – आपकी अथक मेहनत और प्रयासों से कोई अटका हुआ कार्य हल हो जाएगा। थकान और व्यस्तता भरी दिनचर्या से भी राहत मिलेगी। अपनी प्रतिभा और क्षमता को निखारने का बेहतर समय है। किसी संपत्ति आदि को लेने का भी प्लान बनेगा, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा। किसी भी काम को शुरू करने के लिए समय उत्तम है। नेगेटिव – समय के अनुसार तुरंत निर्णय लेने का भी प्रयास करें। किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि न लें। इसकी वजह से आपकी साख में धब्बा लग सकता है। अगर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा पैसों को लेकर कोई विचार विमर्श होता है, तो सावधानी बरतना ज़रूरी है।

करियर – कारोबारी मामलों में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत की ज़रूरत है। इस समय काफी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ सकता है। अपने काम की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें। लोगों से मिलते समय सावधानी बरतें। लव – घर में सुखद और शांति पूर्ण माहौल बना रहेगा। घर के किसी अविवाहित सदस्य के विवाह हेतु उत्तम रिश्ता आ सकता है। हेल्थ – जोखिम पूर्ण काम में रुचि न लें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएँ। चोट लगने की आशंका है। भाग्यशाली रंग – सफेद, भाग्यशाली अंक – 4

कर्क – पॉजिटिव – आज आपकी कोई समस्या हल होने वाली है। सकारात्मक नज़रिया रखने से परिस्थितियाँ अपने आप ही सामान्य हो जाएँगी। बच्चों का ध्यान भी अपनी पढ़ाई की तरफ लगा रहेगा। किसी विषय को लेकर चल रही समस्या भी दूर होगी। अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा दें। नेगेटिव – पारिवारिक सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव होगा। उग्र वाणी और अहम के टकराव से किसी के साथ झगड़ा न हो, इस बात का ज्यादा ध्यान रखें। इसकी वजह से कुछ बनते हुए कार्यों में विघ्न भी पड़ सकता है। खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान भी ज़रूर रखना है।

करियर – व्यवसायिक कार्यप्रणाली और गतिविधियों को किसी से भी शेयर न करें। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखकर कार्य क्षेत्र में ही अपनी उपस्थिति रखें। साझेदारी करने की योजना है, तो अभी उससे संबंधित और अधिक सोच-विचार करने की ज़रूरत है। लव – विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका की एक दूसरे के प्रति विश्वास और प्रेम की भावना बढ़ेगी। हेल्थ – वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से लापरवाही बिल्कुल न करें। स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है। भाग्यशाली रंग – नीला, भाग्यशाली अंक – 8

सिंह – पॉजिटिव – आपके प्रयासों से रोज़मर्रा के कार्यों में कुछ नयापन आएगा। बेहतरीन संपर्क भी स्थापित होंगे। घर में मेहमानों के आगमन से उनकी आवभगत में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। कोई बड़ा निवेश करने के लिए भी समय उचित है। नेगेटिव – कुछ विरोधी हावी होंगे, परंतु आपका अहित नहीं कर पाएँगे। किसी मित्र का अड़ियल व ज़िद्दी रवैया भी आपको परेशानी में डालेगा। धैर्य और संयम से काम लें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई के लिए ज्यादा समय बिताने की ज़रूरत है।

करियर – मशीनरी आदि से संबंधित व्यवसाय में मुनाफा रहेगा। सोचे हुए कार्य समय पर पूरे हो जाएँगे। कार्यक्षेत्र पर स्टाफ तथा सहयोगियों के बीच कुछ समस्याएँ उठ सकती हैं। इन्हें तुरंत ही सुलझाने का प्रयास करें। लव – दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने करियर के साथ नुकसान न करें। हेल्थ – वर्तमान सकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल न बरतें। संयमित दिनचर्या रखने से स्वस्थ महसूस करेंगे। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 6

कन्या – पॉजिटिव – आज रचनात्मक कार्यों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। किसी मित्र द्वारा कोई सरप्राइज खुशखबरी भी मिल सकती है। कोई भी समस्या आने पर आप घबराने की बजाय उसका समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे और सफल भी रहेंगे। धार्मिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा। नेगेटिव – अत्यधिक कार्यभार का बोझ आपको थका देगा। अपने गुस्से और आवेश जैसी नकारात्मक आदतों पर काबू रखें। अति आत्मविश्वास भी आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। युवा वर्ग अपनी ही किसी लापरवाही से मुश्किल में पड़ सकते हैं।

करियर – कुछ प्रभावशाली व्यवसायियों के साथ वार्तालाप करने का मौका मिलेगा और कई जानकारियाँ भी हासिल होंगी, उन पर ज़रूर अमल करें। ऑफिस में सहयोगियों की मदद से कोई टारगेट हासिल करने में सक्षम रहेंगे। कोई ऑफिशियल टूर पर जाना पड़ सकता है। लव – कामकाज की अधिकता की वजह से घर परिवार पर ज्यादा समय नहीं दे पाएँगे। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती है। हेल्थ – एसिडिटी तथा पेट दर्द जैसी परेशानी बढ़ सकती है। वरिष्ठ लोग प्रदूषण और वर्तमान मौसम से स्वयं को सुरक्षित रखें। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 2

तुला – पॉजिटिव – आज परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं, जो कि सकारात्मक रहेंगे। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएँ भी बनेंगी। ख़ास लोगों के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा। सामाजिक तथा सोसायटी संबंधी गतिविधियों में भी सक्रियता बनी रहेगी। नेगेटिव – रिश्तों में कुछ मतभेद जैसी स्थिति हो सकती है। पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के बहस की स्थिति में न पड़ें। यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है। जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि न लें, नुकसान हो सकता है।

करियर – व्यवसायिक गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है। नई-नई गतिविधियों पर भी कार्य करना होगा। ऑफिस के अधिकारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखना ज़रूरी है। आपको कोई महत्वपूर्ण कार्यभार भी मिल सकता है। लव – पति-पत्नी के बीच सामंजस्य के अभाव में घर में अशांति जैसी स्थिति रह सकती है। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नज़दीकियां बनी रहेंगी। हेल्थ – खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से पेट से संबंधित कोई समस्या बढ़ सकती है। इसका असर आपकी दिनचर्या और कार्यप्रणाली पर भी पड़ेगा। उचित इलाज लें। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 8

वृश्चिक – पॉजिटिव – अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा फैसला लेने का अनुकूल समय है। आपकी निपुणता और योग्यता लोगों के सामने आएगी। लाभदायक समय बना हुआ है। आपके नेतृत्व में सामाजिक अथवा सोसायटी संबंधित कोई विशेष गतिविधि भी संपन्न होगी। बच्चों की किसी उपलब्धि से आप गर्वित महसूस करेंगे। नेगेटिव – जल्दी उपलब्धि हासिल करने के चक्कर में गैर कानूनी कार्य को हाथ में न लें। बेहतर होगा कि समय अनुसार अपने कार्यों को अंजाम देते रहें। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करना आपकी मान-हानि करवा सकता है। बिना पढ़े किसी भी कागज़ या दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर बिल्कुल न करें।

करियर – कार्यस्थल पर सभी जिम्मेदारियाँ खुद की निगरानी में ही पूरी करने की कोशिश करें। पैसे संबंधी कारोबार में मुनाफा दायक स्थिति बनी हुई है। महिला वर्ग अपने करियर को लेकर फायदे की स्थिति में रहेगी। सरकारी सेवारत लोग अपने कार्यालय में किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें। लव – पिछले कुछ समय से चल रही किसी घरेलू समस्या का निवारण होगा। कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। हेल्थ – अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। आराम लें तथा संतुलित खानपान रखें। भाग्यशाली रंग – पीला, भाग्यशाली अंक – 5

धनु – पॉजिटिव – आज कुछ ऐसे कार्य संपन्न होंगे, जिसमें आपकी रचनात्मकता उभरकर आएगी। मीडिया तथा ऑनलाइन गतिविधियों पर भी ध्यान दें। घर की ज़िम्मेदारियों और रखरखाव में समय व्यतीत करने से मन प्रफुल्लित रहेगा। यह समय विस्तार संबंधी योजनाओं पर काम करने के लिए उपयुक्त है। नेगेटिव – दिन के दूसरे पक्ष में कुछ प्रतिकूलता रहेगी। पैसों संबंधी कार्यों में लापरवाही की वजह से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। किराएदारी संबंधी मामलों में कुछ विवाद की स्थितियाँ बन सकती हैं। अपने स्वभाव में नरमी और सहजता बनाकर रखें।

करियर – अन्य व्यवसायियों के साथ चल रहे वाद-विवाद बातचीत के माध्यम से समाप्त होंगे। अगर कोई व्यवसाय की विस्तार संबंधी योजना बनाई हुई है, तो उसे तुरंत कार्य रूप देने की कोशिश करें। नौकरीपेशा लोगों को अपने प्रोफाइल से संबंधित कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी मिल सकती है। लव – निकट संबंधों तथा मित्रों से मुलाकात वातावरण को खुशनुमा बनाएगी। लव पार्टनर का सानिध्य आपको प्रफुल्लित रखेगा। हेल्थ – सभी गतिविधियों के बीच अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना ज़रूरी है। प्रदूषण और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज़ करें। अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखने के लिए संयमित दिनचर्या रखें। भाग्यशाली रंग – गुलाबी, भाग्यशाली अंक – 9

मकर – पॉजिटिव – आज आप खुद को बहुत ही प्रफुल्लित और ऊर्जावान महसूस करेंगे। आप जो काम सोचेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। आज किसी राजनीतिक संबंध से आपको कुछ फायदा होने की उम्मीद है। नेगेटिव – कोई ख़ास काम बन जाने से अपनी उपलब्धियों को बखान न करें। अहंकार और अति आत्मविश्वास जैसी स्थिति आपके लिए नुकसानदायक रह सकती है। काल्पनिक बातों पर ध्यान न देकर यथार्थ पर विश्वास रखें। दूसरों की बातों में आकर बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

करियर – कारोबार में कई तरह की उपलब्धियाँ सामने आएँगी। परंतु निर्णय लेने में ज्यादा सोच-विचार न करें। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों को बहुत ही सावधानी से निपटाएँ। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। लव – घर में सुख-शांति रहेगी। थकान और तनाव से राहत पाने के लिए कुछ समय मनोरंजन और परिवारजनों के साथ भी व्यतीत करें। हेल्थ – शरीर में दर्द और थकान जैसी समस्याएँ बनी रहेगी। व्यायाम पर पूरा ध्यान दें। योग करना भी ज़रूरी है। भाग्यशाली रंग – लाल, भाग्यशाली अंक – 7

कुंभ पॉजिटिव – अनुकूल ग्रह स्थिति बन रही है। अपनी किसी पुरानी गलती से सीख लेकर आप और अधिक बेहतरीन तरीके से काम कर पाएँगे। पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के संपर्क मजबूत होंगे। यह समय आपको मानसिक शांति भी देगा। नेगेटिव – युवा वर्ग विशेष रूप से ध्यान रखें कि मनमुटाव होने से या मन परेशान रहने से ध्यान अपने कार्यों पर नहीं लगेगा। मनोबल मजबूत रखें, लापरवाही के परिणाम कष्टकारी हो सकते हैं। निवेश संबंधी कार्यों को स्थगित रखना उचित रहेगा।

करियर – कार्य क्षेत्र में आज आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है। पेमेंट आदि समय पर न मिलने की वजह से आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी। धैर्य और संयम बनाकर रखें। लव – किसी प्रियजन से अचानक ही मुलाकात होना सबको खुशी प्रदान करेगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों के मान-सम्मान का ध्यान रखें। हेल्थ – काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। व्यवस्थित रहना आपको स्वस्थ और प्रफुल्लित रखेगा। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 1

मीन – पॉजिटिव – आज परिवार से जुड़ा कोई शुभ काम संपन्न होगा। बड़ों के आशीर्वाद और कृपा से आपकी विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहाँ जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है। किसी भी सरकारी समस्या का समाधान आज शांति से हो सकता है। नेगेटिव – व्यावहारिक बनें। भावुकता में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है। किसी पर भी ज्यादा विश्वास रखना उचित नहीं है। आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। अपनी उपलब्धियों का दूसरों के सामने ज्यादा बखान न करें।

करियर – व्यवसाय में आपकी काबिलियत और योग्यता के बल पर कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। अपने व्यवसाय से जुड़ी बातों को किसी से भी सांझा न करें। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ उचित सामंजस्य बनाकर रखने से व्यवस्था भी बेहतर बनी रहेगी। लव – घर में सुखद और सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों के चक्कर में अपने करियर के साथ खिलवाड़ न करें। हेल्थ – आपकी स्वयं की लापरवाही की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। कुछ समय व्यायाम, योग आदि के लिए भी निकालना ज़रूरी है। भाग्यशाली रंग – गहरा हरा, भाग्यशाली अंक – 5

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *