- Hindi News
- Jeevan mantra
- Jyotish
- Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Thursday (17 July 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Libra, And Other Signs
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

17 जुलाई, गुरुवार के ग्रह-नक्षत्र मित्र और मानस नाम के शुभ योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि वालों का दिन व्यवस्थित रहेगा और करियर में युवाओं को उपलब्धि मिल सकती है। वृष राशि वालों के बिजनेस में चीजें सामान्य रहेंगी। मिथुन राशि वालों की फाइनेंस संबंधी योजनाएं सफल होंगी। नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर मिलेगी।
सिंह राशि वाले लोग व्यस्त रहेंगे और करियर में नई योजनाओं पर विचार कर सकते हैं। कन्या राशि वालों को प्रॉपर्टी के कामों में सफलता मिल सकती है। तुला राशि वालों की विशेष काम को लेकर उलझन दूर होगी।
वृश्चिक राशि वालों को निवेश में फायदा होगा। मकर राशि वालों के बिजनेस की समस्या सुलझेगी। कुंभ राशि वालों को सुखद समाचार मिल सकता है और मीन राशि वालों के बिजनेस में तेजी आएगी। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर दिखेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

मेष – पॉजिटिव – आज आपका दिन व्यवस्थित और अपनी पसंद के अनुसार बीतेगा। कुछ समस्याओं के समाधान भी मिलेंगे जिससे आप अपने आपको फिर से ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई सफलता मिलने की उम्मीद है। नेगेटिव – समय का सही इस्तेमाल करना आपकी योग्यता और काम करने के तरीके पर निर्भर करता है क्योंकि मेहमानों के आने से आपके कुछ जरूरी काम रुक भी सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण चीज के खोने या चोरी होने की आशंका है। इस वजह से तनाव रहेगा और नकारात्मक विचार भी आएंगे।
करियर – कार्यक्षेत्र में बहुत ज़्यादा व्यस्तता बनी रहेगी लेकिन अपनी पसंद के अनुसार नतीजे पाने के लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़ेगा। इस समय जैसी परिस्थितियां हैं उन पर ही ध्यान दें, कोई नया काम शुरू ना करें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में परिस्थितियां बहुत ही अच्छी रहेंगी। लव – पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंकझोंक उनके संबंधों में और ज़्यादा नजदीकियां लाएगी। प्रेम संबंधों को नियंत्रण में रखें। हेल्थ – थकान महसूस होगी। सकारात्मक गतिविधियों में अपना समय बिताएं और व्यवस्थित दिनचर्या रखें। भाग्यशाली रंग – नीला, भाग्यशाली अंक – 7

वृष – पॉजिटिव – आपका संतुलित और व्यापारिक तरीका आपको फायदेमंद स्थितियां देगा और किसी खास कार्य को पूरा करने में बड़े लोगों का साथ भी मिलेगा। कुछ समय अकेले या किसी धार्मिक जगह पर बिताना आपको फिर से तरोताजा करेगा। नेगेटिव – किसी को भी बिना मांगे सलाह ना दें और ना ही दखल दें। इसका बुरा असर आपकी काम करने की क्षमता पर पड़ सकता है। जमीन-जायदाद संबंधी किसी भी तरह का कर्जा या लोन लेने से पहले और ज़्यादा सोच-विचार कर लें।
करियर – व्यवसायिक गतिविधियां जैसी चल रही हैं वैसी ही रहेंगी। अपनी योजनाओं को शुरू करने के लिए कुछ इंतजार करना होगा। पार्टनरशिप में अभी चल रहे कामों पर ध्यान दें, इससे व्यवसाय में सुधार आएगा। ऑफिस में आपके प्रयासों से अच्छा माहौल बना रहेगा। लव – अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की संभावना बन रही है। प्रेम संबंधों में मर्यादा बनाए रखना जरूरी है। हेल्थ – आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाकर रखेंगे जिससे मौसमी परेशानियों का असर आपके स्वास्थ्य पर नहीं पड़ेगा। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 9

मिथुन – पॉजिटिव – फाइनेंस से संबंधित बनाई गई योजनाएं सफल रहेंगी और लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से भी आराम मिलेगा। किसी धार्मिक व्यक्ति के साथ कुछ समय बिताने से आपके व्यक्तित्व में अच्छे बदलाव आएंगे। नेगेटिव – दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी रहेगी। पिछली नकारात्मक बातों को अभी पर हावी ना होने दें। इससे समय खराब होने के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा। घर के बड़े सदस्यों की सलाह पर जरूर चलें।
करियर – आपके प्रयासों से व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। सिर्फ अपने काम को योजना बनाकर करने की जरूरत है। साथियों के साथ बातचीत के माध्यम से समस्याएं हल होंगी। नौकरी करने वाले लोगों को ऑफिस से संबंधित कोई अच्छी खबर मिलेगी। लव – पति-पत्नी के आपसी संबंधों में चल रहे मनमुटाव का असर आपके घर की शांति पर भी पड़ सकता है। प्रेम संबंध बदनामी का कारण बनेंगे। हेल्थ – इस समय गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। खतरे वाले कामों से दूर रहें और गाड़ी भी सावधानी से चलाएं। भाग्यशाली रंग – सफेद, भाग्यशाली अंक – 9

कर्क – पॉजिटिव – दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मुलाकात होगी और किसी खास बात पर भी बातचीत होगी। युवाओं को किसी बड़े व्यक्ति के साथ रहने से अपनी समस्या का हल मिल सकता है। बच्चों से संबंधित कोई योजना भी आगे बढ़ेगी। नेगेटिव – एक बात का खास ध्यान रखना है कि बच्चों पर ज़्यादा सख्ती ना करके दोस्त जैसा व्यवहार करें। इससे वह आसानी से अपनी परेशानियां आपके साथ बता पाएंगे। आपके अहंकार व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा खराब हो सकता है।
करियर – व्यवसाय में निवेश से संबंधित किसी भी प्रकार का खतरा लेने से बचें। कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यक्तिगत व्यस्तता के बावजूद व्यवसाय के लिए भी उचित समय निकालना जरूरी है। ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ झगड़ा हो सकता है। लव – पति-पत्नी आपसी संबंधों के बीच चल रहे तनाव का असर परिवार पर ना आने दे। आपस में ही बैठकर सुलझाएं तो अच्छा है। अपने लव पार्टनर को कोई उपहार देना संबंधों में नज़दीकियां लाएगा। हेल्थ – सर्वाइकल और कंधों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है। इस समय एक्सरसाइज और योगा पर ज़रूर कुछ समय बिताएं। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 8

सिंह – पॉजिटिव – आज पूरे दिन व्यस्तता का माहौल रहेगा। आप अपनी प्रतिभा, ऊर्जा और मेहनत द्वारा हर चुनौती को स्वीकार करेंगे और उनका समाधान करने में भी सक्षम रहेंगे। महिलाएं अपने घर और बाहर दोनों कामों में तालमेल बनाकर रखने में सक्षम रहेंगी। नेगेटिव – अपने कार्य खुद ही पूरे करने की कोशिश करें, दूसरों से मदद की उम्मीद ना ही रखें तो सही है। कोई भी कार्य करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार करना जरूरी है। अपनी योजनाएं किसी के सामने ना बताएं।
करियर – व्यवसाय की स्थिति अभी कुछ ठीक ही रहेगी परंतु नई योजनाओं पर विचार हो सकता है। अपने काम करने के तरीके में भी इस समय बदलाव लाने की जरूरत है। नौकरी करने वाले लोग अपनी योग्यता के अनुसार सही नतीजे भी पाएंगे। लव – जीवनसाथी तथा परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। उनके लिए उपहार लाना आपसी संबंधों में मधुरता लाएगा। हेल्थ – बहुत ज़्यादा व्यस्तता के चलते आज कमजोरी का अनुभव भी करेंगे। कुछ समय खुद के आराम और सुकून के लिए भी निकालना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – मूंगिया, भाग्यशाली अंक – 5

कन्या – पॉजिटिव – आज दिन का ज्यादातर समय पारिवारिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने में ही बीत जाएगा। किसी मित्र से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे। नेगेटिव – ज़्यादा सोच-विचार करने से कोई खास मौका हाथ से निकल भी सकता है। किसी की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेना आपके लिए ही मुसीबत का कारण बन सकता है इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार ही मदद करें।
करियर – व्यवसाय में अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है। अपने संपर्क सूत्रों के साथ संबंध अच्छे रखें। प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। व्यापार में विस्तार संबंधी योजनाएं फिलहाल रोक दें। लव – विवाहित जीवन में खुशहाली रहेगी और घर में भी सुख-शांति रहेगी। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए भी अच्छा रिश्ता मिलने की संभावना है। हेल्थ – पेट संबंधी समस्या परेशान कर सकती है जिसकी वजह आपकी अव्यवस्थित दिनचर्या तथा खान-पान ही है। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 1

तुला – पॉजिटिव – आज किसी विशेष कार्य को लेकर चल रही उलझन की स्थिति दूर होगी। आपके व्यक्तित्व से जुड़ी कोई अच्छी बातें लोगों के सामने आने से आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। कोई सरकारी मामला आज सुलझ सकता है। नेगेटिव – पैसा आने के साथ-साथ खर्चे की स्थितियां भी तैयार रहेंगी। हालांकि बजट बनाकर चलने से आपकी काफी हद तक समस्या हल हो जाएगी। नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। कोर्ट केस संबंधी मामले में कोई समाधान नहीं मिलेगा।
करियर – व्यवसाय की आंतरिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना होगा क्योंकि अभी की स्थिति के कारण कार्यों की नीतियों में परिवर्तन जरूरी है। अगर शेयर्स, भूमि आदि में निवेश करने का प्रोग्राम बन रहा है तो पहले अच्छी तरह से जानकारी ज़रूर लें। लव – दांपत्य संबंधों में नजदीकियां रहेंगी। लेकिन प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और रिश्तों की मर्यादा बनाए रखें। हेल्थ – समस्याओं की वजह से तनाव और चिंता रहेगी। अपनी समस्याओं को किसी भरोसेमंद व्यक्ति से बताएं आपको ज़रूर ही उचित समाधान मिलेगा और स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 8

वृश्चिक – पॉजिटिव – कहीं निवेश संबंधी योजना है तो वह आपके लिए फायदेमंद ही रहेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का प्यार एवं आशीर्वाद भी बना रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत और विश्वास से किसी प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। नेगेटिव – किसी भी मुश्किल परिस्थिति में गुस्से और आवेश में ना आएं और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें। आय और व्यय में बराबरी बनाए रखने के लिए अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखना जरूरी है। बच्चों के भविष्य को लेकर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें।
करियर – व्यवसायिक स्थल पर काम करने के तरीके में कुछ बदलाव होंगे और जल्दी ही इसके अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना को शुरू करने का अच्छा समय है। ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। लव – पति-पत्नी के तालमेल से पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। फालतू के प्रेम संबंधों में पड़कर आप अपने करियर के साथ खिलवाड़ ना करें। हेल्थ – अव्यवस्थित दिनचर्या की वजह से कोई पुराना रोग दोबारा उठ सकता है। लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज लेते रहें। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 5

धनु – पॉजिटिव – लक्ष्य पाने में किसी करीबी रिश्तेदार का साथ मिलेगा। धन की बजाय अपने मान-सम्मान व आदर्शों पर विश्वास रखना आपको सफल करेगा। अध्यात्म से जुड़े कुछ विशेष तथ्यों की जानकारी भी मिलेगी और उसमें रुचि भी जागेगी। नेगेटिव – अपनी फाइलें डॉक्यूमेंट्स आदि बहुत ही संभालकर रखें क्योंकि अगर खो गए तो मिलना मुश्किल लग रहा है। घर में भी छोटी सी बात पर बिना वजह के तनाव हो सकता है। ज़्यादा गुस्सा करने से बचें। कुछ समय अकेले और खुद के बारे में सोचने में भी ज़रूर बिताएं।
करियर – व्यवसायिक क्षेत्र में बहुत ज़्यादा मेहनत और परिश्रम की स्थिति बनी रहेगी परंतु चिंता ना करें, आपकी काम करने की क्षमता व काबिलियत की वजह से कामयाबी आपके पास आएगी इसलिए प्रत्येक कार्य को गंभीरता से लें। नौकरी करने वाले व्यक्तियों को भी काम करने की क्षमता के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। लव – जीवनसाथी तथा परिवार के लोगों का सहयोग आपके मनोबल को बनाए रखेगा। युवा वर्ग प्रेम संबंधों के प्रति गंभीर रहेंगे। हेल्थ – अनियमित दिनचर्या व खानपान रखना ठीक नहीं है। वायु, गैस आदि की वजह से जोड़ों में दर्द व बेचैनी जैसी समस्या बनी रहेगी। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 3

मकर – पॉजिटिव – कोई कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल रही है तो उसका फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है इसलिए अपने पक्षों को मजबूत करके रखें। किसी रिश्तेदार अथवा मित्र के साथ चल रही गलतफहमी दूर होगी और संबंधों में फिर से मधुरता आएगी। नेगेटिव – पैसे के लेनदेन जैसी गतिविधियों को लेकर संबंधों में तनाव आ सकता है। गाड़ी या प्रॉपर्टी से संबंधित कोई योजना बन रही है आज उस पर अच्छी तरह से बातचीत करने के बाद ही कोई निर्णय लें। युवाओं को अपने भविष्य संबंधी प्लानिंग पर ज़्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
करियर – व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं का काफी हद तक समाधान होगा तथा आप अपनी अच्छे व्यवहार के कारण नकारात्मक परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे। नौकरी में टारगेट पूरा ना होने की वजह से घर पर भी ऑफिशियल काम करना पड़ सकता है। लव – कोई पारिवारिक महत्वपूर्ण कार्य आपके मार्गदर्शन में पूरा होगा। वैवाहिक संबंधों में भी बहुत अच्छा तालमेल रहेगा। हेल्थ – कमजोरी और बेचैनी जैसी समस्या परेशान करेगी। उचित आराम लें। ठंडी चीजों का सेवन करें। भाग्यशाली रंग – नीला, भाग्यशाली अंक – 6

कुंभ – पॉजिटिव – दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी। विपरीत परिस्थितियों को काबू पाने में आपका प्रयास सफल रहेगा। कठिन से कठिन कार्य को भी आप अपनी इच्छाशक्ति व दृढ़ निश्चय से पूरा कर पाएंगे। अपनी पर्सनैलिटी को और अच्छा बनाने के लिए व्यायाम आदि ज़रूर करें। नेगेटिव – अपने व्यवहार में नरमी बनाए रखें। अहंकार और गुस्से के कारण बिना वजह के झगड़े और वाद-विवाद की स्थिति में ना पड़ें। इस समय आमदनी के मुकाबले खर्चों की अधिकता रहेगी इसलिए बजट बनाकर चलें।
करियर – प्रॉपर्टी संबंधी कोई भी डील करते समय कागजात वगैरह अच्छी तरह जांच-परख लें। आज आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी तथा आय के साधन भी बढ़ेंगे। पार्टनर तथा व्यापारी वर्ग से अच्छा तालमेल बना रहेगा। नौकरी में मन मुताबिक कार्यभार पाने के लिए अभी सब्र करना होगा। लव – घर में आप शांति और सुकून महसूस करेंगे। मेहमानों का आना-जाना होगा तथा उपहारों का भी लेन-देन खुशी देगा। हेल्थ – लापरवाही की वजह से गला खराब रहेगा जिसकी वजह से बुखार रह सकता है। अपना उचित इलाज लें। भाग्यशाली रंग – लाल, भाग्यशाली अंक – 6

मीन – पॉजिटिव – संतान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य बन जाने से घर में सुकून और खुशी भरा माहौल रहेगा। इस फायदेमंद ग्रह स्थिति का भरपूर लाभ लें। आपका विवेक और आदर्शवादी विचार आपको घर और समाज में मान-सम्मान देगा। नेगेटिव – किसी भी खास कार्य में पारिवारिक सदस्यों की सहमति भी ज़रूर लें इससे आपसी प्रेम प्यार बढ़ेगा। व्यक्तिगत व्यस्तता के साथ-साथ पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों का भी ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। किसी मित्र से वाद-विवाद संभव है। हालांकि आप परिस्थितियों को संभाल भी लेंगे।
करियर – पिछले कुछ समय से मंद व्यवसायिक कार्य आज गति पकड़ेंगे। साथ ही सहयोगियों और कर्मचारियों का भी सहयोगात्मक रवैया रहेगा परंतु कानूनी या निवेश संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले लोग पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें। लव – प्रेम संबंधों में पारिवारिक सहमति से विवाह संबंधी योजनाएं बननी शुरू हो जाएंगी। बच्चों का अनुशासन में रहने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। हेल्थ – अपनी विचारधारा और मानसिक स्थिति को स्वस्थ बनाकर रखें इससे आप शारीरिक रूप से भी स्वस्थ महसूस करेंगे। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 6