- Hindi News
- Jeevan mantra
- Jyotish
- Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Saturday (30 August 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

30 अगस्त, शनिवार को मेष राशि वालों को नौकरी में नई संभावनाएं मिलेंगी। वृष राशि के लोगों को मौजूदा कामों पर ध्यान देना होगा। कर्क राशि वालों को कारोबार में जोखिम लेने से फायदा होगा। तुला राशि वालों को कामकाज में विस्तार करने की योजना में सफलता मिलेगी।
वृश्चिक राशि वालों को काम की क्वालिटी में सुधार करने से सफलता मिलेगी। कुंभ राशि वालों को महत्वपूर्ण ऑर्डर मिल सकते हैं और मीन राशि के लोगों को नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन
मेष – पॉजिटिव – आप निश्चित समय में अपना काम पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे और अपने पारिवारिक कर्तव्यों को भी अच्छी तरह से निभाएँगे। निवेश से संबंधित काम में उम्मीद से ज्यादा फायदा होने से खुशी रहेगी। घर में किसी सदस्य की शादी से जुड़ी बातचीत और तैयारियाँ जोर-शोर से चलेंगी। नेगेटिव – कोई भी निजी फैसला लेते समय दिल की बजाय दिमाग से काम लें। भावनाओं में बहकर आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। पड़ोसियों या किसी अनजान व्यक्ति के साथ बहस में न पड़ें। बेवजह परेशानी बढ़ सकती है।
करियर – निजी व्यस्तता की वजह से व्यवसाय पर सही समय नहीं दे पाएँगे। लेकिन काम की जगह की गतिविधियों पर भी नजर रखना जरूरी है। ध्यान रखें, किसी दूसरे व्यक्ति की वजह से कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो सकता है। नौकरी में नई संभावनाएँ मिलेंगी, साथ ही काम का बोझ भी बढ़ेगा। लव – पति-पत्नी के बीच चल रही गलतफहमियाँ दूर होंगी और संबंध मधुर हो जाएँगे। प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियाँ बढ़ेंगी। हेल्थ – स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें। इस समय मौसमी बीमारियों के संकेत मिल रहे हैं। भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 3
वृष – पॉजिटिव – आज दिन भर घर की व्यवस्था तथा सुधार से संबंधित कामों में व्यस्तता रहेगी। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। बच्चों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान करने से उनमें खुशी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। नेगेटिव – किसी पड़ोसी या संबंधी के साथ आपसी मनमुटाव बढ़ सकता है, लेकिन आपको भी अपने स्वभाव में से अहंकार खत्म करना जरूरी है। कोई दुखद समाचार मिलने से मन कुछ परेशान रहेगा। आध्यात्मिक गतिविधियों में समय बिताने से सकारात्मकता आएगी।
करियर – व्यवसाय में इस समय किसी नए काम की शुरुआत की बजाय वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। निजी संपर्क द्वारा कोई फायदेमंद ऑर्डर मिल सकता है। बाजार में भी आपकी छवि अच्छी बनी रहेगी। सरकारी नौकरी करने वाले लोग ज्यादा काम के बोझ की वजह से परेशान रहेंगे। लव – पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। परिवार के लोगों के साथ कुछ समय बिताना घर के माहौल में सकारात्मकता बनाकर रखेगा। हेल्थ – स्वास्थ्य के मामले में ज्यादा लापरवाही न करें। छोटी सी भी समस्या होने पर तुरंत इलाज लें। भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 4
मिथुन – पॉजिटिव – नई-नई बातों की जानकारियाँ मिलेंगी। आपकी संवेदनशीलता परिवार तथा रिश्तेदारों के आत्मविश्वास को बनाए रखेगी। कोई सरकारी काम आपके प्रयासों द्वारा बिना रुकावट के पूरा होगा। बच्चे भी आपकी योग्यता और काबिलियत को लेकर गर्व महसूस करेंगे। नेगेटिव – बहुत ज्यादा सोच-विचार में समय न लगाएँ। इस वजह से आप अपने क्षेत्र में पीछे भी रह सकते हैं। निजी काम में व्यस्तता के कारण अपने रिश्तेदारों व संबंधियों को नजरअंदाज न करें, सबके साथ संबंध मधुर बनाकर रखना भी जरूरी है।
करियर – कारोबारी मामलों में अपनी मौजूदगी जरूरी रखें। मैनेजमेंट तथा कर्मचारियों के साथ सही तालमेल बनाकर रखने से उत्पादन और अधिक बढ़ेगा। नौकरी करने वाले लोगों के लिए अभी स्थिति जैसी है, वैसी ही रहेगी। लव – घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। मित्रों के साथ कोई पारिवारिक मिलन से संबंधित कार्यक्रम भी बनेगा। हेल्थ – आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा खान-पान आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखेंगे। कुछ समय प्रकृति के पास भी जरूर बिताएँ। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2
कर्क – पॉजिटिव – घर को नया लुक देने की योजना बन रही है, तो किसी इंटीरियर डिजाइनर की सलाह जरूर लें। पैसों से संबंधित फैसले सही रहेंगे। युवा वर्ग अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस करेंगे। किसी समारोह आदि में जाने का भी निमंत्रण मिलेगा। नेगेटिव – कुछ गलत सोच वाले दोस्त आपके लिए मानहानि का कारण बन सकते हैं। उनसे दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है। और बहुत ज्यादा सोचने की बजाय योजनाओं को काम में भी लाना जरूरी है।
करियर – इस समय व्यवसाय से संबंधित कोई भी जोखिम लेना फायदेमंद रहेगा। लेकिन अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। कारोबारी विस्तार से संबंधित कोई योजना भी हाथ में आ सकती है। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है। लव – पति-पत्नी के संबंधों में कुछ विचारों का मतभेद उत्पन्न होगा, जिसका असर परिवार पर भी पड़ेगा। इसलिए सावधान रहना जरूरी है। हेल्थ – शरीर के किसी हिस्से में इंफेक्शन की वजह से सूजन आ सकती है। अपना सही इलाज लेना जरूरी है। भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 1
सिंह – पॉजिटिव – आज सोच-विचार तथा आत्म-निरीक्षण करने का समय है। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए वरदान साबित होगी। अगर किसी जगह में बदलाव से संबंधित योजना बन रही है, तो उसके लिए अच्छा समय है। नेगेटिव – किसी भी मुश्किल परिस्थिति में घबराने के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से उसका समाधान निकालें। अपनी उपलब्धियों का ज्यादा दिखावा न करें, इससे विरोधियों में जलन की भावना आ सकती है। पैसों के निवेश से संबंधित कामों को ज्यादा ध्यान से करने की जरूरत है।
करियर – इस समय काम की जगह पर चौकन्ना रहने की जरूरत है। किसी बाहरी व्यक्ति का दखल आपके कर्मचारियों के बीच झगड़ा करवा सकता है। खुद ही सारे फैसले लें। सरकारी मामलों में अपने लक्ष्य को समय पर पूरा करने से राहत मिलेगी। लव – पारिवारिक जीवन पर अपनी व्यावसायिक परेशानियों को हावी न होने दें। इसका असर घर की सुख-शांति पर पड़ सकता है। हेल्थ – स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2
कन्या – पॉजिटिव – कोई भी मुश्किल आने पर किसी शुभचिंतक से विचार-विमर्श करें, इससे आपको सही मार्गदर्शन मिलेगा। कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने की संभावना है। समाज सेवा के काम के प्रति आपका विशेष योगदान रहेगा। नेगेटिव – खर्चों की अधिकता रहेगी, लेकिन साथ ही धन लाभ से संबंधित स्थितियाँ भी बनेंगी, इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। लेकिन आप अपने उग्र स्वभाव की वजह से किसी के साथ संबंध खराब कर सकते हैं। इसलिए अपने स्वभाव को सकारात्मक रखें।
करियर – व्यावसायिक काम करने की प्रणाली में कुछ रुकावटें रहेंगी, लेकिन जल्दी ही गतिविधियाँ सामान्य भी हो जाएँगी। सरकारी मामलों में किसी भी तरह के वाद-विवाद में न पड़ें। संयम बनाए ही रखें, क्योंकि अभी परिस्थितियाँ विपरीत ही रहेंगी। लव – जीवनसाथी तथा परिवार के सदस्यों का सहयोग घर की व्यवस्था को सही बनाकर रखेगा और आपसी तालमेल मधुर बना रहेगा। हेल्थ – गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएँ परेशान करेंगी। हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन लें। साथ ही अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी रखें। भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 5
तुला – पॉजिटिव – कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल-मुलाकात रहेगी तथा फायदेमंद बातचीत भी होगी और आपसी गिले-शिकवे दूर होंगे। घर के सुधार से संबंधित योजनाएँ बन सकती हैं। अपने किसी खास काम के प्रति की गई मेहनत से संबंधित कोई खुशखबरी मिलेगी। नेगेटिव – फालतू खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है। कोई नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। कृपया पैसों के मामले में किसी पर भी आँख बंद करके विश्वास न करें।
करियर – व्यवसाय में कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है। काम के विस्तार से संबंधित योजनाओं में कुछ हल्की-फुल्की परेशानियाँ आएँगी, लेकिन समय रहते समाधान भी मिल जाएगा। नौकरी करने वाले व्यक्ति अपने सहकर्मियों की मदद से अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेंगे। लव – वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में नजदीकियाँ लाने के लिए विश्वास कायम रखना जरूरी है। हेल्थ – तनाव और थकान जैसी स्थिति से खुद को दूर रखें। ध्यान करें तथा रुचि भरे कामों में भी कुछ समय जरूर लगाएँ। भाग्यशाली रंग: गहरा पीला, भाग्यशाली अंक: 9
वृश्चिक – पॉजिटिव – नए संपर्क बनेंगे तथा अच्छी संभावनाएँ भी मिलेंगी। विद्यार्थियों तथा युवाओं को कोई बेहतरीन उपलब्धि मिलने के योग बने हुए हैं, इसलिए पूरी मेहनत से तैयारी करें। कुछ समय आध्यात्मिक अथवा शांत जगह पर समय बिताने से शांति मिलेगी। नेगेटिव – पारिवारिक मामलों में दखल देना दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। भाई-बहनों के साथ संबंधों में कड़वाहट भी आ सकती है। निजी कामों में बेवजह देरी और रुकावट आने से मन दुखी रहेगा।
करियर – काम की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने से गतिविधियों में सुधार आएगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी काम करने की क्षमता और काबिलियत की वजह से कामयाबी मिलेगी। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को अपने काम के प्रति ज्यादा ध्यान देना चाहिए। लव – परिवार के साथ किसी धार्मिक जगह पर जाने का कार्यक्रम बनेगा। प्रेम संबंधों को शादी में बदलने के लिए सलाह-मशवरा भी होगा। हेल्थ – स्वास्थ्य ठीक रहेगा, सिर्फ तनाव की वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या रह सकती है। भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6
धनु – पॉजिटिव – आज कोई नई जानकारी हासिल होगी, जो कि आपके भविष्य में फायदेमंद साबित होगी। आप अपने आत्मविश्वास और चतुराई से कोई भी काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। दिन ज्ञानवर्धक तथा दिलचस्प साहित्य के पढ़ने में भी बीतेगा। नेगेटिव – जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें तथा पैसों से संबंधित कामों को बहुत ही सावधानी से निपटाएँ। कुछ लोग आपके खिलाफ अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन गुस्से में न आकर शांतिपूर्ण तरीके से काम करें।
करियर – काम की जगह पर व्यस्तता बहुत ज्यादा बनी रहेगी, लेकिन मन मुताबिक परिणाम मिलने में कुछ देरी रहेगी। कुछ भरोसेमंद पार्टियों से आपको नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। इन्हें हासिल करने में ज्यादा सोच-विचार न करें और तुरंत फैसला लें। सरकारी गतिविधियों में आपका दबदबा बना रहेगा। लव – पति-पत्नी के बीच खुशनुमा संबंध रहेंगे। युवा वर्ग प्रेम संबंधों को लेकर काफी गंभीर और ईमानदार रहेंगे। हेल्थ – अनुशासित दिनचर्या व खान-पान आपको स्वस्थ रखेंगे। लेकिन घर के किसी सदस्य के बीमार होने की वजह से आपके ऊपर अतिरिक्त काम का बोझ आ सकता है। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 3
मकर – पॉजिटिव – इन दिनों आपका आशावादी व मेहनती सोच रखना आपके व्यक्तित्व में निखार ला रहा है। साथ ही घर के बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद और सहयोग से आपके भाग्य को और अधिक बल मिल रहा है। किसी भी काम को करने से पहले आप पूरी तरह सोच-विचार कर लें, आपको जरूर सफलता मिलेगी। नेगेटिव – बेवजह के मेल-मिलाप से दूर रहें। किसी के साथ वाद-विवाद होने की स्थिति बन रही है, इसलिए बहुत ज्यादा सावधान तथा सतर्क रहें। कुछ गलत फैसले हो जाने की वजह से खामियाजा भी आपको भुगतना पड़ सकता है।
करियर – बीमा कंपनी से संबंधित व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियाँ बन रही हैं। अगर लोन लेने की सोच रहे हैं, उस पर एक बार फिर विचार-विमर्श कर लें। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दबाव के कारण तनाव हो सकता है। लव – पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा, लेकिन गलत प्रेम संबंधों को रखना सीधा मुसीबत को न्योता देना जैसा होगा। हेल्थ – स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। इस समय स्वास्थ्य से संबंधित कुछ दिक्कतें उठ सकती हैं। लापरवाही नुकसानदायक रहेगी। भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6
कुंभ – पॉजिटिव – प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी काम करने का सही समय है। इस समय पैसों से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले के भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। दोस्तों व परिवार के साथ कुछ मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम बनेंगे, जिससे मन खुश रहेगा। नेगेटिव – किसी नजदीकी संबंधी या मित्र से वाद-विवाद होने जैसी स्थिति बन रही है। अपने गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें। बेहतर होगा कि अपने निजी कामों में ही व्यस्तता बनाए रखें। कुछ समय बच्चों के साथ भी जरूर बिताएँ।
करियर – व्यवसाय में महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलेंगे, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए लोन लेने जैसी स्थिति बन सकती है। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में सकारात्मक नतीजे सामने आएँगे। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर रखें। लव – आपकी थकान और तनाव को दूर करने के लिए पारिवारिक लोग आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे और आपसी संबंध भी खुशनुमा रहेंगे। हेल्थ – जोड़ों तथा घुटनों में दर्द की समस्या परेशान करेगी। वायु और बादी वाली चीजों का सेवन न करें और व्यायाम जरूर करें। भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 9
मीन – पॉजिटिव – समय बहुत ही अनुकूल है। आज कुछ सकारात्मक स्थितियाँ बनेंगी। अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानें और उसका उपयोग करें। साथ ही इस समय बनाई गई योजनाएँ निकट भविष्य में अच्छे अवसर प्रदान करने वाली हैं। नेगेटिव – आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को आपसी तालमेल द्वारा सुलझाने का प्रयास करें। नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें, इस वजह से कोई काम बनते-बनते बिगड़ भी सकता है।
करियर – व्यवसाय की जगह पर काम करने की प्रणाली में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। कुछ न कुछ दिक्कतें बनी रहेंगी। रुकी हुई पेमेंट आने से पैसों की परेशानियाँ हल होंगी। नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए तरक्की के योग बन रहे हैं। अधिकारियों से संबंध मधुर बनाकर रखें। लव – परिवार के सदस्यों के बीच सही तालमेल और प्यार बना रहेगा। प्रेम संबंधों को शादी में बदलने के लिए परिवार में सलाह-मशवरा हो सकता है। हेल्थ – स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन बहुत ज्यादा व्यस्तता की वजह से थकान और कमजोरी ही रह सकती है। भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 8