- Hindi News
- Jeevan mantra
- Jyotish
- Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Saturday (25 October 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs
18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

25 अक्टूबर, शनिवार को वृष राशि वालों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। मिथुन राशि वालों को नौकरी में सफलता मिलेगी। सिंह राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में फायदा मिलेगा। प्रॉपर्टी के विवाद भी सुलझ जाएंगे।
कन्या राशि वालों के ज्यादातर काम पूरे हो जाएंगे। महत्वपूर्ण अधिकार भी मिल सकते हैं। कुंभ राशि वालों की नई योजनाएं सफल होंगी। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन
मेष – पॉजिटिव – आपको कॉल या ईमेल के माध्यम से कोई खास खुशखबरी मिलने वाली है। पिछले कुछ समय से जिस कार्य के लिए प्रयास कर रहे थे, आज उससे संबंधित सफलता मिलने की संभावना है। साथ ही किसी नजदीकी मित्र का सहयोग भी आपकी हिम्मत और हौसला बढ़ाएगा। यह समय अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है। परिवार और मित्रों से मानसिक सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। नेगेटिव – व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय और पैसा बर्बाद न करें। अचानक खर्च की स्थिति बनेगी, इसलिए फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना जरूरी है। किसी अजनबी पर ज्यादा विश्वास करना ठीक नहीं है। अपनी बातचीत में विनम्रता बनाए रखें, ज्यादा गुस्सा करना संबंधों को बिगाड़ सकता है।
करियर – व्यवसाय में आपका कोई नया प्रयोग अमल करना लाभदायक रहेगा। अपने विरोधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। किसी को भी पैसा देने से पहले वापसी भी सुनिश्चित करना आवश्यक है। सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम को हाथ में न लें। लव – पारिवारिक मामलों में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में आपकी खास भूमिका रहेगी। अपने स्वभाव में स्थिरता बनाकर रखें। स्वास्थ्य – कभी-कभी निराशा जैसी स्थिति महसूस करेंगे, परंतु ध्यान दें तो पता चलेगा कि इतनी गंभीर नहीं है। आपने व्यर्थ ही तनाव लिया है। भाग्यशाली रंग – मेहरून, भाग्यशाली अंक – 3
वृष – पॉजिटिव – आपको प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिलेगा, उनके मार्गदर्शन का उचित उपयोग करें। फालतू की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कार्यों पर उचित ध्यान दें, सफलता निश्चित है। पड़ोस में किसी धार्मिक समारोह में जाने से लोगों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा। आपका सामाजिक दायरा विस्तार लेगा, जो भविष्य में लाभकारी होगा। किसी रुके हुए या अटके हुए काम में गति आएगी। नेगेटिव – पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच जो शिकायतें चल रही थी, उनका समाधान निकालने का प्रयास करें, नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है। इस समय उधारी या लेनदेन करना नुकसान में डाल सकता है। दूसरों के मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप करने से बचें।
करियर – आज रुकी हुई या फँसी हुई पेमेंट हासिल करने के लिए उत्तम समय है। कोई नया ऑर्डर या डील भी फाइनल हो सकती है। अपनी कोई भी योजना दूसरों से साझा न करें। सरकारी नौकरी वाले व्यक्तियों को पब्लिक संबंधी कार्य में परेशानी आ सकती है। लव – दांपत्य संबंधों में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेमी युगल मुलाकात के लिए अवसर निकाल लेंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध और मधुर होंगे। स्वास्थ्य – पेट संबंधी दिक्कतों से राहत पाने के लिए अपने खान-पान व दिनचर्या को संयमित रखना जरूरी है। योग और व्यायाम जरूर करें। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 9
मिथुन – पॉजिटिव – नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात होगी और आप बहुत ही अधिक शांति और सुकून महसूस करेंगे। युवाओं को अपनी नौकरी से संबंधित किसी क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कोई कीमती उपहार भी मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में आपकी बात को महत्व दिया जाएगा। आपकी रचनात्मक और बुद्धिमान सोच सराहनीय रहेगी। नेगेटिव – सावधान रहें, फाइनेंस संबंधी गतिविधियों को लेकर आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो सकती है। आपके अपने मित्र ही आपकी परेशानी का कारण बनेंगे। यह समय बहुत ही सावधानी और शांति से बिताने का है। दूसरों पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं है।
करियर – पारिवारिक व्यवसाय में उन्नति होगी। इस समय किसी प्रकार की भी यात्रा स्थगित ही रखें, क्योंकि आज इनसे नुकसान ही होने की आशंका है। अपनी गतिविधियों को दूसरों के सामने ज्यादा न बताएँ, अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है। लव – पति-पत्नी के बीच उचित तालमेल बना रहेगा तथा घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको मानसिक बल देगा। स्वास्थ्य – स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, परंतु मानसिक तनाव से दूर रहें, इसकी वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। नियमित दिनचर्या बनाए रखें। भाग्यशाली रंग – सफेद, भाग्यशाली अंक – 1
कर्क – पॉजिटिव – आपको परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ेंगे और उनमें सफलता भी मिलेगी। अपने किसी व्यक्तिगत कार्य को लेकर चल रही मेहनत के सकारात्मक परिणाम सामने आएँगे। घर को संवारने हेतु नई वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजनाएँ भी बनेंगी। आपकी मेहनत और परिश्रम का उचित परिणाम मिलने का समय आ गया है। आर्थिक स्थिति बेहतर होने से मन में खुशी व आत्मविश्वास बना रहेगा। नेगेटिव – किसी नजदीकी संबंधी के हस्तक्षेप की वजह से आपकी पारिवारिक समस्याएँ बढ़ सकती हैं। आपस में बैठकर ही मामले सुलझाना बेहतर होगा। बच्चों की तरफ से किसी प्रकार का तनाव रहेगा। गुस्से की बजाए धैर्य व शांति से समस्या का समाधान निकालें। भावुकता में निर्णय लेना ठीक नहीं है।
करियर – कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक व्यस्तता रहेगी। आयात-निर्यात संबंधी कार्यों में फायदेमंद स्थिति बन रही है। नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए सावधान रहें। अधिकारी वर्ग से संबंध मधुर बनाए रखें। लव – दांपत्य जीवन सुमधुर रहेगा। पति पत्नी आपसी सहयोग से घर की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम रहेंगे। प्रेम और विश्वास मजबूत होगा। स्वास्थ्य – शारीरिक व मानसिक थकान रहेगी। बीच-बीच में आराम व उचित खान-पान जरूर लें। तनाव को हावी न होने दें। भाग्यशाली रंग – आरेंज, भाग्यशाली अंक – 6
सिंह – पॉजिटिव – संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है, तो वह शांतिपूर्ण तरीके से हल हो जाएगा। आप अपने आत्मविश्वास तथा समझदारी द्वारा परिस्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। युवा वर्ग को अपनी पढ़ाई व करियर को लेकर की गई मेहनत के परिणाम मिलेंगे। ग्रह स्थिति अनुकूल है, समय का भरपूर फायदा उठाएँ। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा। नेगेटिव – बिना सोचे समझे किसी पर आँख मूँदकर विश्वास करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। संतान की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है, उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखकर समझाने का प्रयत्न करें। फिजूलखर्ची से बचें।
करियर – व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप दें और साथ ही अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी समय बहुत ही लाभदायक है, पदोन्नति के योग बन सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। लव – घर-परिवार तथा कारोबार के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। प्रेम संबंधों के मामले में कुछ निराशा की स्थिति बन सकती है, धैर्य रखें। स्वास्थ्य – अपने खान-पान और दवाइयों का विशेष ध्यान रखें। इस समय मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती हैं। सावधानी बरतना जरूरी है। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 6
कन्या – पॉजिटिव – आपके अपने ही प्रयासों से अधिकांश कार्य आसानी से बनते जाएँगे। आपको ऐसा महसूस होगा कि शायद कोई दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। ज्यादा लाभ की संभावना नहीं है, परंतु आप अपना बजट संतुलित रखने में सक्षम रहेंगे। व्यवसाय संबंधी सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूरे हो जाएँगे। आपको मानसिक शांति और संतोष महसूस होगा। नेगेटिव – लेनदेन अथवा उधारी के मामलों में विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है। विद्यार्थी सोशल मीडिया तथा मित्रों के साथ घूमने फिरने में अपना समय व्यर्थ न करें। अपनी भावुकता और उदारता जैसी कमजोरियों पर नियंत्रण रखने से आप उचित निर्णय ले पाएँगे।
करियर – कुछ नई गतिविधियों को लेकर भी रुचि जागृत होगी। नौकरी पेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण अधिकार मिलने की संभावना है, लेकिन दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। आपकी कार्यक्षमता की सराहना होगी। लव – दांपत्य संबंध सुमधुर रहेंगे। घर में सुकून भरा और खुशनुमा माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध और गहरे होंगे। स्वास्थ्य – पेट से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत हो सकती है। अपने खान-पान को संयमित रखें। संतुलित आहार जरूरी है। भाग्यशाली रंग – बादामी, भाग्यशाली अंक – 7
तुला – पॉजिटिव – आज पैतृक संपत्ति अथवा वसीयत से जुड़े मामले हल हो सकते हैं, इसके लिए प्रयास करते रहें। व्यक्तिगत कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। घर में कोई धार्मिक आयोजन होने से सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। आपको मानसिक शांति और संतोष महसूस होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए लाभकारी रहेगा। नेगेटिव – कभी-कभी काम की अधिकता की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। भावुकता में रहकर कोई भी निर्णय न लें। किसी नजदीकी व्यक्ति की आर्थिक मदद करने की वजह से आपका हाथ कुछ तंग हो जाएगा, बजट का ध्यान रखें।
करियर – व्यावसायिक गतिविधियों मे कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे, हालांकि आप अपनी समझदारी से व्यवस्थित भी कर लेंगे। स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो अभी उससे संबंधित और अधिक सोच-विचार करें। नौकरी में कुछ परिवर्तन संबंधी सूचना मिल सकती है। लव – दांपत्य संबंध मधुर रहेंगे तथा घर में भी सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियाँ बढ़ेंगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य – तनाव और गुस्से जैसी परिस्थितियों से दूर रहें। काम की अधिकता की वजह से रक्तचाप और शुगर लेवल जैसी समस्या भी बढ़ सकती है। संयम बनाए रखें। भाग्यशाली रंग – हरा, भाग्यशाली अंक – 2
वृश्चिक – पॉजिटिव – आपके नए संपर्क बनेंगे। किसी आदर्श व्यक्ति की प्रेरणा से सजगता और भरपूर ऊर्जा मिलेगी। आपसी बातचीत द्वारा कई परिस्थितियाँ सामान्य हो जाएँगी। कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होगा, यानी कि संघर्ष के बाद की सफलता बेहतरीन रहेगी। मानसिक रूप से संतुष्टि महसूस होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। नेगेटिव – किसी परिवार के सदस्य का हस्तक्षेप आपकी कार्यप्रणाली में रुकावटें भी डाल सकता है। भावुकता और जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। कोई अशुभ समाचार मिलने की वजह से मन परेशान रहेगा। उधारी संबंधी लेनदेन की कोई भी गतिविधि न करें। संयम और शांति बनाए रखें।
करियर – कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति रखें तथा अपनी देखरेख में ही कार्य करवाएँ, क्योंकि आपके कोई अपने नजदीकी व्यक्ति ही आपको नुकसान पहुँचा सकते हैं। जमीन-जायदाद से संबंधित व्यवसाय इस समय फायदे में रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को आज अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। लव – किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी प्रस्ताव आएगा। घर में मस्ती भरा माहौल रहेगा। संबंधों में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य – मौसम में बदलाव की वजह से एलर्जी, खाँसी और जुकाम रह सकता है। अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बरतना उचित नहीं है। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 9
धनु – पॉजिटिव – दिन की शुरुआत बहुत ही सुखद रहेगी। आप पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को संपन्न करेंगे और सफल भी होंगे। बच्चे भी अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रता रखेंगे। धन संबंधी मामलों में भी नियमितता बनी रहेगी। आप अपनी समझदारी से कोई न कोई हल अवश्य निकाल लेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। नेगेटिव – जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। इस समय अपना हौसला बनाकर रखना जरूरी है तथा अपने प्रयत्नों में भी बिल्कुल कमी न आने दें। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूरी बनाकर रखें। अज्ञात भय या तनाव से बचें।
करियर – व्यवसाय में इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित ही रखें। साझेदारी के विषय में पार्टनर के साथ पारदर्शिता बनाकर रखना व्यवसाय में तरक्की देगा। कोई भी निर्णय लेते समय अपने विचारों को ही प्राथमिकता पर रखें। नौकरी में भी लक्ष्य हासिल होने की पूरी संभावना है। लव – विवाहित लोगों को घर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना जरूरी है। अपने प्रेम साथी के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बनाएँ। स्वास्थ्य – वाहन का इस्तेमाल भी सावधानी से करें। इस समय चोट लगने जैसी आशंका बन रही है। सावधानी बनाए रखें। भाग्यशाली रंग – आसमानी, भाग्यशाली अंक – 4
मकर – पॉजिटिव – आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नया करने की सोचेंगे, इससे आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। फाइनेंस संबंधी कार्य समय पर पूरे हो जाएँगे। आपको मानसिक शांति और खुशी मिलेगी। सामाजिक और पारिवारिक गतिविधियों में रुचि बनी रहेगी। नेगेटिव – खर्चों को सीमित रखें, नहीं तो बजट बिगड़ सकता है, जिसकी वजह से आपको अपयश जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। सामुदायिक गतिविधियों में निवेश करने से पहले उसकी जानकारी अवश्य ले लें। लालच में आकर कोई गलत निर्णय न लें।
करियर – इस समय व्यवसाय में किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करें। वर्तमान समय में जैसा चल रहा है, उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। अनजान लोगों के साथ किसी भी तरह का व्यापार समझौता करते समय पूरी तरह चौकन्ना रहें, क्योंकि इस तरह से लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है। लव – पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। किसी मित्र से मुलाकात होने से पुरानी यादें ताजा होंगी और मन प्रफुल्लित रहेगा। स्वास्थ्य – मौसम जनित बीमारियों से अपना बचाव अवश्य करें। अनुकूल तासीर वाली चीजों का सेवन करते रहें। भाग्यशाली रंग – ऑरेंज, भाग्यशाली अंक – 3
कुंभ – पॉजिटिव – अपनी योजनाओं को सफल करने का उचित समय आ गया है, साथ ही कुछ विशेष जानकारियाँ भी मिलेंगी। घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा काफी समय बाद मेल-मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। आपको मानसिक रूप से संतुष्टि मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में सफलता मिलेगी। नेगेटिव – लेनदेन संबंधी गतिविधियों में बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। ध्यान रखें कि किसी पड़ोसी के साथ वाद-विवाद होने से आपकी परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। दूसरों की जिम्मेदारियाँ अपने ऊपर लेने से पहले अपने सामर्थ्य का भी ध्यान रखें। गुस्से पर नियंत्रण रखें।
करियर – व्यवसाय में विस्तार संबंधी गतिविधियों को और अधिक बेहतर बनाएँ, इससे फायदा मिलेगा। इस समय कहीं भी पैसा निवेश न करें। टूर और ट्रेवल्स तथा मीडिया संबंधी व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। सरकारी नौकरी में आज कोई खास कार्यभार मिल सकता है। लव – पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आएगा। स्वास्थ्य – महिलाएँ अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रहेंगी। इंफेक्शन अथवा जोड़ों के दर्द की समस्या परेशान करेगी। भाग्यशाली रंग – पीला, भाग्यशाली अंक – 1
मीन – पॉजिटिव – मित्रों तथा सहयोगियों के साथ किसी विशेष उद्देश्य को लेकर योजनाएँ बनेंगी। घर में व्यवस्था बनाए रखने तथा रखरखाव संबंधी काम की अधिकता रहेगी, परंतु आप पूरे मन और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करने में सक्षम भी रहेंगे। मानसिक रूप से आप संतुष्टि और खुशी महसूस करेंगे। संघर्ष के बाद सफलता आपके कदम चूमेगी। नेगेटिव – समय का प्रबंधन व्यवस्थित रखें। कुछ समय सामाजिक तथा सोसाइटी की गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें, इससे संपर्क का दायरा बढ़ेगा। कुछ नए अनुभव भी मिलेंगे। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी व्यस्तता रहेगी, ध्यान रखें।
करियर – कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियाँ अभी बनी रहेगी, परंतु साथ ही आप अपनी भरपूर मेहनत व क्षमता द्वारा अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे। अपनी कार्य क्षमता को साबित करने के लिए बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। ऑफिस में भी काम की अधिकता रहेगी। लव – पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रह सकती है, परंतु संबंधों में और अधिक नजदीकियाँ आएँगी। प्रेम साथी के साथ मुलाकात संभव है। स्वास्थ्य – गैस और एसिडिटी की समस्या से परेशान रहेंगे। असंतुलित खान-पान से परहेज करें। नियमित आहार जरूरी है। भाग्यशाली रंग – केसरिया, भाग्यशाली अंक – 7
