Aadhar Housing Finance IPO 2024 Price Band; Allotment Listing Dates Details | आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 8 मई को ओपन होगा: ₹3,000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, रिटेल निवेशक मिनिमम ₹14,805 लगा सकते हैं

  • Hindi News
  • Business
  • Aadhar Housing Finance IPO 2024 Price Band; Allotment Listing Dates Details

मुंबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO 8 मई को ओपन होगा। कंपनी इसके जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में कंपनी ₹1,000 करोड़ के लिए 3.17 करोड़ नए शेयर्स जारी करेगी।

वहीं, ऑफर फॉर सेल यानी OFS से कंपनी 6.35 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹2,000 करोड़ जुटाएगी। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 मई से 10 मई तक बोली लगा सकेंगे। 15 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं…

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
कंपनी ने इस IPO का प्राइस बैंड ₹300 से ₹315 प्रति शेयर तय किया है। IPO के अपर प्राइस बैंड ₹315 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,805 निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 611 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹199,892 इन्वेस्ट करने होंगे।

35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी IPO का अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा मिनिमम 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कम आय वाले लोगों को हाउसिंग लोन देती है कंपनी
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 2010 में बनी थी। कंपनी कम आय वाले लोगों को हाउसिंग लोन देती है। कंपनी मुख्य रूप से देश के टियर 4 और टियर 5 शहरों में ग्राहकों को सर्विस देती है।

कंपनी हाउसिंग और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीद और कंस्ट्रक्शन के लिए मॉर्गेज लोन देती है। 30 सितंबर, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पास देश के 20 राज्यों में 91 सेल ऑफिस सहित 471 ब्रांच का नेटवर्क है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *