A youth was shot dead in Mathura | मथुरा में युवक की गोली मारकर हत्या: दिल्ली कोलकाता नेशनल हाई वे पर हुई वारदात,अज्ञात हत्यारे हुए फरार – Mathura News

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है

मथुरा के थाना छाता इलाके में देर रात अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। थाना से 500 मीटर दूर हाई वे पर हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्यार

.

पेप्सी फैक्ट्री में करता था युवक काम

छाता कस्बे का रहने वाला प्रेम सिंह दिल्ली कोलकाता नेशनल हाइ वे पर बनी पेप्सी फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार की देर रात वह अपने साथी युवक के साथ बाइक से वापस अपने घर आ रहा था। प्रेम सिंह और उसका साथी छाता कस्बे से करीब 500 मीटर पहले पहुंचे कि तभी पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी।

छाता कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर वारदात को अंजाम दिया गया

छाता कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर वारदात को अंजाम दिया गया

नकाबपोश हत्यारों ने दिया वारदात को अंजाम

नेशनल हाईवे पर तोमर होटल के समीप हुई प्रेम सिंह और उसके साथी पहुंचे थे। प्रेम सिंह पीछे बैठे थे जबकि साथी बाइक चला रहा था। इसी दौरान पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार जिन्होंने मुंह ढका हुआ था आए और प्रेम सिंह को गोली मार दी। गोली लगने से प्रेम सिंह मौके पर ही गिर गया।

वारदात के बाद मौके पर ही प्रेम सिंह गिर गया

वारदात के बाद मौके पर ही प्रेम सिंह गिर गया

मौके पर पहुंची पुलिस

वारदात की जानकारी प्रेम सिंह के साथी ने पुलिस को दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल प्रेम सिंह को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

खुलासे के लिए लगाई टीम

वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी शैलेश पांडे भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया और खुलासे के लिए टीमों को लगा दिया। एसएसपी ने बताया कि हत्या के पीछे क्या कारण रहे अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। परिवार ने कोई तहरीर भी नहीं दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है इसके अलावा मोहल्ले और परिवार के लोगों से भी बात की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *