हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर कन्हरी में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर है। पहले हरदोई के अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर म
.
आइए जानते हैं पूरा मामला… 40 वर्षीय स्वामी दयाल कुशवाहा अपने घर के बाहर नाली की सफाई कर रहे थे। मोहल्ले के तालिब (पुत्र जहीर खान) ने इसका विरोध किया। तालिब का कहना था कि सफाई से पानी का प्रवाह बिगड़ रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

गुस्से में किया जानलेवा हमला तालिब ने गुस्से में आकर स्वामी दयाल पर फावड़े से हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से स्वामी दयाल बेहोश हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी तालिब को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वामी दयाल के परिजनों ने बताया कि तालिब पहले भी विवादित गतिविधियों में शामिल रहा है। वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।