A youth was attacked over an old dispute | पुराने विवाद को लेकर युवक पर हमला: सिदगोड़ा में इंस्टाग्राम रिल्स से शुरु हुए विवाद के बाद चाकूबाजी – Jamshedpur (East Singhbhum) News


.

सोनारी थाना अंतर्गत निर्मलनगर टीओपी के पास पुराने विवाद को लेकर दो युवकों में बहस हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में स्थानीय युवक विनय बागती घायल हो गया। घटना के बाद विनय अपने साथियों के साथ सोनारी थाना पहुंचा जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। विनय के पीठ और दाएं आंख के पास चोट आई है। विनय ने बताया कि वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह निर्मलनगर टीओपी के पास खड़ा था। बस्ती का ही रहने वाला राहुल कर्मकार पास आकर खड़ा हो गया। इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसी बीच राहुल ने अपने पास से धारदार हथियार निकाला और मारपीट करते हुए हमला कर दिया। विनय ने बताया कि एक माह पूर्व राहुल और उसके साथियों के साथ विवाद हुआ था जिसको लेकर दोनों के बीच तनाव था।

इधर, सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह पार्क के पास पुराना झगड़ा सुलझाने गए दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर जमकर चाकूबाजी हुई। इस घटना में एक पक्ष से सुमित सिंह, अरुण लोहार और गुरनाम घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज किया गया। सुमित सिंह और अरुण लोहार को गंभीर चोटें आई है जबकि गुरनाम को अंदरुणी चोट आई है। इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। गुरनाम ने बताया कि इंस्टाग्राम में रिल्स शेयर करने को लेकर टीनप्लेट निवासी इंद्रजीत सिंह के साथ बहसबाजी हुई थी। दोनों एक दुसरे को फोन पर धमकी देने लगे। गुरनाम ने इसकी जानकारी सुमित को दी जिसके बाद सुमित ने दोनों पक्ष के बीच समझौता करवाने की बात कही। गुरुवार रात 8 बजे सभी न्यू बारीडीह पार्क पहुंचे जहां इंद्रजीत सिंह और अंशू 10-12 अन्य युवक के साथ पहुंचे। सभी के पास धारदार हथियार थे। समझौते से बीच ही उनपर हमला शुरु हो गया जिसमें सभी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *