आरोपी युवक ने प्यार के नाम पर किया धोखा।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती से महाराष्ट्र के युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पहले दोस्ती की। फिर प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया। इस दौरान उसने युवती का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की
.
टीआई जेपी गुप्ता ने बताया कि तारबाहर क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती है। उसने पुलिस को बताया कि महाराष्ट्र के पुणे के अहमदनगर में रहने वाले शुभम भापकर (26) से इंस्टाग्राम के माध्यम से जान-पहचान हुई। जिसके बाद दोनों आपस में मोबाइल पर बात करने लगे। इस दौरान युवक ने उसके साथ प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा भी किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई।
महाराष्ट्र से आया बिलासपुर, होटल में किया रेप इस दौरान युवक उससे मिलने के बहाने बिलासपुर आ गया, जहां होटल में रूका। उसने युवती को मिलने बुलाया और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने युवती का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया, जिसके बाद लगातार बिलासपुर आकर शारीरिक संबंध बनाते रहा।
ब्लैकमेल कर वसूले 1.5 लाख रुपए इस दौरान आरोपी युवक ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे पैसों की मांग करने लगा। अपनी बदनामी के डर से युवती ने अलग-अलग किश्तों में उसे एक लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर की, जिसके बाद आरोपी उससे और पैसों की मांग करने लगा। आखिरकार, परेशान होकर युवती ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी शुभम भापकर पिता बाबन भापकर का लोकेशन ट्रेस कर महाराष्ट्र के पुणे में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।