A youth from Haryana falls into a ditch in Himachal, dies | हिमाचल में खाई में गिरा हरियाणा का युवक, मौत: रात 2 बजे तक सर्च-ऑपरेशन; MBA कर रहा था, भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा – Patlikuhal News

कुल्लू की मलाणा खड्ड में सोमवार रात को मृतक युवक के शव को निकालते हुए रेस्क्यू दल

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के दुर्गम क्षेत्र मलाणा घूमने जा रहे हरियाणा के युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। रेस्क्यू दल ने सोमवार देर रात 2 बजे गहरी खाई में युवक के शव को खोजा और मलाणा नाले के बीचोबीच पानी से शव को बाहर निकाल कर किनारे पर

.

रेस्क्यू दल आज सुबह 9 बजे दोबारा मौके पर पहुंचा और खाई से शव को रस्सी से बांधकर रास्ते तक लाने को ऑपरेशन चल रहा है। मृतक युवक की पहचान साहिल (20 साल) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कृपाल नगर, रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है साहिल रोहतक में MBA की पढ़ाई कर रहा था।

कुल्लू के मलाणा में सोमवार आधी रात खड्ड में उतरते हुए रेस्क्यू दल

कुल्लू के मलाणा में सोमवार आधी रात खड्ड में उतरते हुए रेस्क्यू दल

भाई के साथ मलाणा जाते वक्त हादसा

वह बीते सोमवार को अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ मलाणा की तरफ घूमने जा रहा था। शाम 4 बजे के करीब मलाणा पहुंचने से पहले ही पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी। घोड़े वाले ने युवक के गिरने की जानकारी मलाणा पुलिस स्टेशन को दी।

तब जाकर रेस्क्यू दल को मौके पर भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर तब तक अंधेरा हो गया था। घना अंधेरा, खतरनाक पहाड़ी और ठंड की वजह से रेस्क्यू दल को कठिनाई पेश करनी पड़ी। रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया, तब जाकर युवक के शव का पता चल पाया।

शव निकालने को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत

आज सुबह फिर से शव को खाई से रास्ते तक लाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मगर ढांक की वजह से शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पर कुछ ही देर में मृतक युवक के परिजन भी पहुंचने वाले है, जबकि उसका एक दोस्त रात में ही मलाणा पहुंच गया है।

रेस्क्यू दल रस्सी बांधकर खाई में उतरा

खतरनाक ढांक से रेस्क्यू दल भी रात में रस्सी बांधकर नाले तक पहुंचा। जिस जगह से युवक खाई में गिरा है, वहां से नदी में उतरना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू दल दूसरे रास्ते से युवक तक पहुंचा।

रात 2 बजे पानी के बीच से निकाला शव: नेगी

साहिल को ढूंढने में पुलिस जवानों साथ नेगी एडवेंचर 24X7 की टीम भी देर रात सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। एडवेंचर टीम के लीडर छपे राम नेगी ने बताया कि टीम 11 बजे के करीब साहिल तक पहुंच गई थी और देर रात करीब 2 बजे शव को पानी से बाहर निकाला गया। गहरी खाई के कारण शव रात में सड़क मार्ग तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसलिए आज सुबह 9 बजे फिर से ऑपरेशन चलाया गया।

रेस्क्यू दल में पुलिस के जरी चौकी इंचार्ज जय सिंह, दो कांस्टेबल, होम गार्ड के तीन जवान रमेश चंद, मिलाप चंद, खुशी राम सहित नेगी एडवेंचर रेस्क्यू टीम के पीरु राम, लव किशोर, भूमि शर्मा शामिल हैं।

मलाणा खड्ड जिसमे हरियाणा के साहिल का शव मिला।

मलाणा खड्ड जिसमे हरियाणा के साहिल का शव मिला।

ऐसे खतरनाक रास्ते से रात में खड्ड में उतरा रेस्क्यू दल

ऐसे खतरनाक रास्ते से रात में खड्ड में उतरा रेस्क्यू दल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *