झारखंड के बचरा का युवक हुआ डिजिटल अरेस्ट
चतरा जिला के बचरा में रहने वाले दीनानाथ नाम के युवक को साइबर अपराधियों ने दो घंटे से अधिक समय तक डिजीटल अरेस्ट रखा। इस दौरान अपराधियों ने उस पर मनी लांड्रिंग, जेट एयरवेज के मालिक से साठगांठ कर 26 करोड़ रुपए लेने से संबंधित मुंबई में एफआईआर होने के ना
.
मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई तरह के लगाए आरोप
युवक दीनानाथ ने बताया कि सुबह 10 बजे मोबाइल नंबर 99659676090 से प्रिया शर्मा के नाम से फोन किया गया। उससे उसका नाम पूछा गया। इसके बाद उसे बताय कि आपके नाम पर मुंबई में 30 अगस्त को एक दुकान से एक सिम खरीदा गया है जिसका मोबाइल नंबर 8451879980 है।
आपके इस नंबर पर अब तक अवैध रूप से विज्ञापन करने, टेक्स्ट मैसेज कर पब्लिक को हैरासमेंट करने की 17 शिकायत के साथ ईडी द्वारा एक मनी लांड्रिंग का एफआईआर दर्ज किया गया है। उसके बाद कथित प्रिया शर्मा ने बताया कि वह साईबर क्राईम ब्रांच को फोन ट्रांसफर कर रही है।
डिजिटल अरेस्ट की ऐसी है कहानी
लड़की के फोन काटने के बाद तुरंत बाद मोबाइल पर एक विडियो कॉल आया। जिसमें साईबर ठग ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। कहा कि आपके खिलाफ 25 करोड़ की मनी लांड्रिंग के साथ जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल से सांठगांठ कर उसके 26 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग का एफआईआर ईडी ने दर्ज किया है। इसके बाद दीनानाथ को विडियो कॉल पर ही रहकर पहले कमरे का दरवाजा बंद कर पूरा कमरा दिखाने को कहा गया।
उसे डांटते हुए कहा कि तुम मोबाइल पर कोई स्क्रीन शॉट नहीं लोगे, ना ही कोई फोन अटेंड करना है। किसी को इस संबंध में कुछ नहीं बताना है। इतना ही नहीं साईबर ठगों द्वारा युवक को मुंबई में ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर की कॉपी भेजते हुए वारंट जारी होने एवं घर से उठवा लेने की धमकी दी गई।
उक्त कथित अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आपका बयान लेकर आपको एनओसी लेना होगा। इस दौरान मामले को मैनेज करने के नाम पर युवक से ठगी की कोशिश की गई। इसी बीच युवक को कुछ शक हुआ तो उसने कॉल काट दिया।
फोटो काटा तो दूसरे नंबर से कॉल कर दी गाली
ठगे जाने की आशंका पर दीनानाथ ने फोन काट दिया। युवक के फोन काटने के बाद फिर सीरिया के फोन नंबर (+97346698360) से व्हाट्सएप पर फिर विडियो कॉल किया गया। इस बार साइबर अपराधियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके बाद युवक ने फिर फोन काट दिया। अब युवक इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने में लगा हुआ है।