जमुई में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टर को फाड़ने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन की खोज जारी है। बता दे कि बीते 7 दिसंबर को जमुई में आयोजित जदयू के क
.
घटना को लेकर जदयू कार्यालय की ओर से लिखित शिकायत टाउन थाने में दिया गया था। इसको लेकर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला 6 दिसंबर के रात की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों युवकों की पहचान कर ली गई है। इसमें एक युवक बिट्टू कुमार जो कि कल्याणपुर का रहने वाला है। उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने बताया कि किसी भी पार्टी का पोस्टर फाड़ना गलत है। इसलिए इसकी शिकायत जमुई पुलिस से की गई थी।