A young woman was kidnapped in a filmy style in Bhilai. VIDEO | भिलाई में युवती का फिल्मी अंदाज में अपहरण VIDEO: तंत्र-मंत्र का झांसा, दो साल तक रेप; CCTV में कैद हुई घटना – Chhattisgarh News

दुर्ग जिले के भिलाई में एक युवती का दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण हुआ है। कुछ अज्ञात लोग कार में आए। लड़की को उसके घर से खींचकर बाहर निकाला और कार में जबरदस्ती बिठाकर ले गए। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। इस दौरान लड़की चिखती चिल्लाती रही, लेकि

.

मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा है। जब युवक युवती को ले जा रहा था, उस वक्त घर में लड़की के दादा-दादी मौजूद थे। युवक ने दोनों को धक्का मारते हुए युवती को बिना उसकी मर्जी के घसीटते हुए अपने साथ बाहर लाया।

युवती मना करती रही पर युवक नहीं माना।

युवती मना करती रही पर युवक नहीं माना।

अब जानिए पूरी कहानी

घटना के दौरान युवती जोर-जोर से चिल्लाती रही, वहीं मोहल्ले के लोग और युवती के दादा-दादी ने विरोध भी किया। इसके बावजूद युवक धक्का-मुक्की करता हुआ युवती का अपहरण कर ले गया।

पीड़िता के परिवार के अनुसार आरोपी युवक से युवती की पहचान करीब दो साल पहले हुई थी। आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताते हुए पहले युवती की बीमारी ठीक करने और उसके पिता पर चढ़े 10 लाख रुपए के कर्ज को तंत्र-मंत्र से खत्म करने का झांसा दिया था।

युवती को जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए।

युवती को जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए।

पिता को फंसाने दुकान में रखा गांजा

युवती के परिजनों ने ये भी आरोप लगाया है कि लड़की के पिता को फंसाने के लिए आरोपी युवक ने ही उनकी दुकान में गांजा रखवाया था। यह वारदात 7 नवंबर को की गई थी। परिजनों को शक है कि इसमें भी हेमंत अग्रवाल की भूमिका हो सकती है।

परिजन ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी युवती से रेप करता रहा और कई बार उसका गर्भपात भी कराया। युवती की शिकायत पर आरोपी हेमंत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पिता के दुकान में आता था आरोपी और उसकी मां

युवती के परिजन 19 नवंबर की सुबह लगभग 10 बजे थाने पहुंचे और उन्होंने अपहरण की जानकारी दी। युवती के पिता सेक्टर-6 में चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। करीब दो साल पहले आरोपी और उसकी मां उनके यहां आते-जाते थे।

तभी आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताते हुए दावा किया कि वह तंत्र साधना के जरिए युवती की बीमारी और परिवार का कर्ज दोनों खत्म कर सकता है। इसी बहाने उसने युवती से भी संपर्क बढ़ाया।

10 अक्टूबर 2023 को आरोपी युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था। उस समय घर पर उसके माता-पिता नहीं थे। आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाकर युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।

बाद में आरोपी की मां युवती के माता-पिता से बात करके उसे अपने साथ रायपुर ले गई। इसके बाद आरोपी करीब दो वर्षों तक युवती का दुष्कर्म करता रहा और इस दौरान दो से तीन बार गर्भपात भी कराया गया।

तंत्र-मंत्र का करता था नाटक, पहले से ही शादीशुदा

परिजनों ने बताया कि आरोपी घर में तंत्र-मंत्र का नाटक करता था, जिससे वह डर जाती थी। वह उसे जान से मारने की धमकी देता था और इसी कारण वह उसके साथ रहने को मजबूर थी।

साल 2024 के अंत में जब उसे पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, तो उसने आरोपी की पत्नी से संपर्क किया। आरोपी की पत्नी ने उसकी मदद की और 15 अक्टूबर को युवती आरोपी के घर से भागकर सखी सेंटर पहुंची। वहां उसने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को बुलाया गया।

युवती को बता रहा पत्नी, थाने में जमा किया आर्य समाज का सर्टिफिकेट

इधर 19 नवंबर को युवती के परिजनों के साथ-साथ युवक ने भी थाने में आवेदन दिया है। युवक का कहना है कि वो उसकी पत्नी है। उसने आर्य समाज में शादी की है। इसका सर्टिफिकेट भी आवेदन में लगाया है।

वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि वो पहले से ही शादीशुदा है। इससे पहले भी वो इस तरह लड़की को घर से उठाकर ले गया था और बाद में कहा था कि मैंने शादी कर ली है।

परिजनों के अनुसार जब उनकी बेटी किसी तरह भागकर सखी सेंटर पहुंची और वहां जब युवक को बुलाया गया तो उसने वहां भी हंगामा किया और गाली-गलौच करते हुए वहां से चला गया। युवती तीन दिन तक सखी सेंटर में रही और फिर अपने माता-पिता के पास लौट आई।

पीड़िता परिवार ने सुरक्षा की मांग की है।

पीड़िता परिवार ने सुरक्षा की मांग की है।

युवती ने मांगी थी एसएसपी से सुरक्षा

21 साल की युवती ने दुर्ग एसएसपी को 11 नवंबर को आवेदन देकर तांत्रिक हेमंत अग्रवाल, उसकी मां लीला अग्रवाल और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने मांग की है कि उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपियों पर बलात्कार समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाए।

पीड़िता ने आवेदन में बताया कि हेमंत और उसकी मां उसे बंधक जैसा रखकर माता–पिता से मिलने नहीं देते थे। विरोध करने पर तंत्र–मंत्र कर नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी जाती थीं।

आवेदिका का कहना है कि वह और उसका परिवार हेमंत से बेहद भयभीत हैं। उसे आशंका है कि आरोपी किसी भी समय झूठे केस में फंसा सकते हैं या शारीरिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

युवती ने दुर्ग एसएसपी को आवेदन देकर आरोपी हेमंत और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज करने तथा अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

…………………….

इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…

दोस्त से रेप करवाया, खुद VIDEO-कॉल पर देखता रहा: नाबालिग लड़की से मोबाइल पर शादी की; सुहागरात के नाम पर न्यूड-फोटो मांगी, ब्लैकमेल करने लगा

जशपुर में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बिहार के युवक ने नाबालिग लड़की (17 साल) से मोबाइल में वर्चुअली शादी की। वीडियो कॉल के जरिए सुहागरात मनाई। आरोपी को लड़की के न्यूड फोटो वीडियो रख लिए। इसके बाद वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और अजीबोगरीब डिमांड करने लगा। वीडियो वायरल होने के डर से लड़की आरोपी की सभी बात मानती गई। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *