शहर में अलग-अलग स्थानों में हुई घटनाओं में युवती और महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनाएं गोविंदनगर और रेलबाजार थानाक्षेत्रों में हुई। रेलबाजार में बेटे की हरकतों से परेशान होकर विधवा मां ने जान दे दी, वहीं गोविंद नगर में युवती की मौत का कारण स
.
गोविंद नगर में युवती ने की आत्महत्या
गाेविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी रवि कुमार गौतम की 23 वर्षीय बेटी हर्षिता गौतम दिल्ली स्थित एक माॅल में नौकरी करती थी। परिवार में मां मोनी व दो बहनें प्रतिष्ठा और वंशिका हैं। पिता ने बताया कि शादीशुदा प्रतिष्ठा घर के पास ही रहती है।
3 दिन पहले दिल्ली से आई थी
बेटी 3 दिन पहले दिल्ली से आई तो उसके पास ही ज्यादा रही। शनिवार दिन भर दोनों बहनों ने घर पर पार्टी कर रही थी। शाम को हर्षिता घर आकर सो गई। प्रतिष्ठा ने खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। इसी बीच देर रात उसने दूसरे कमरे में फांसी लगा ली। तड़के हर्षिता का शव फंदे से लटकता मिला।
पिता ने बताया कि बेटी दिल्ली में नौकरी करके माता-पिता के लिए कुछ करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने घर बुला लिया था मगर वह इससे नाराज नहीं थी, उसने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
बीते सोमवार को महिला ने लगाई थी फांसी
रेलबाजार में बेटे की हरकतों से परेशान विधवा मां ने फांसी लगाकर जान दे दी। मुनिया मोहाल निवासी 40 वर्षीय सिम्मी ने बीते सोमवार को फांसी लगा ली थी। महिला को फंदे से लटकता देखकर परिजनों ने उन्हें हैलट में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।
मां ने नशा छोड़ने को कहा था
परिजनों ने बताया कि सिम्मी का एक बेटा मोहसिन व बेटी गोला हैं। मोहसिन शराब का लती है। बीते सोमवार को वह शराब पीकर आया था। नशे में विवाद कर रहा था। इस पर मां ने कहा, अगर नशा करना नहीं छोड़ेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी।
इस पर मोहसिन ने कहा कि उन्हें जान देने की जरूरत नहीं है, ये कहकर उसने नशे की हालत में नस काट ली। इसके बाद मां सिम्मी गुस्से में कमरे में गई और फांसी लगा ली थी।