जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया गांव में एक युवक पर उसके ससुर और परिजनों ने हमला कर दिया। घायल युवक गोरेलाल मांझी बरहट थाना क्षेत्र के भुदान पूरी गांव के रहने वाले हैं। उन्हें इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
गोरेलाल की पत्नी पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही थी। बुधवार रात वह पत्नी को वापस लाने मटिया गांव पहुंचे थे। इस दौरान पत्नी के मोबाइल पर किसी से बात करने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद ससुर बच्चू मांझी, पाबो मांझी, बोना मांझी और अन्य लोगों ने गोरेलाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल
घायल गोरेलाल ने पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने गुरुवार दोपहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया। लक्ष्मीपुर थाना पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।