A young man who jumped into a pond to escape from dogs died | कुत्तों से बचने के तालाब में कूदा युवक: आशियाना निवासी युवक को नहीं आता था तैरना , डूबने से हुई मौत – Lucknow News


तालाब में डूबने से युवक की मौत।

कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है। राजधानी लखनऊ में इनकी वजह से एक और मौत हो गई। आशियाना थाने के औरंगाबाद जागीर इलाके में घर के बाहर निकले युवक पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। युवक इससे डर गया और बचने के लिए पास के तालाब में कूद पड़ा। वहां डूबने स

.

इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। उनकी मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला गया। जहां पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई कासिम पीरा ने बताया कि वह अपनी पत्नी व छह साल बच्ची के साथ तस्लीम के मकान में पिछले करीब पांच वर्षों से किराए पर रहता है। वह एएमसी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। अमौसी हवाई अड्डे पर कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य करा रहा है।

मृतक के बड़े भाई के मुताबिक उसका छोटा भाई कासिम शेख लखनऊ घूमने के लिए पांच दिन पूर्व हैदराबाद से आया था। वह घर से बाहर टहलने निकला था, कि अचानक कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ाया। ऐसे में कासिम जान बचाने के लिए तालाब मे कूद गया,जिससे उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई यह घटना देख स्थानीय निवासी इमरान ने पुलिस को कंट्रोल नंबर पर जानकारी दे दी।

गोताखोर की मदद से लाश बाहर निकाला

सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में कूदे उसके भाई के शव को बाहर निकलवा। पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई कासिम पीरा ने बताया कि वह तीन भाई थे। उसका मझला भाई मौलाना शेख मुम्बई में रहता है और उसक छोटा मृतक कासिम हैदराबाद में अपने माता- पिता के साथ रहता है। वह मानसिक रूप से बीमार था शनिवार को ही उसके वापसी के लिए टिकट की बुकिंग हो गई थी। इसके बाद नगर निगम ने इलाके में अभियान चलाया और कुतों को वहां से हटाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *