A young man who had come to his in-laws’ house died under suspicious circumstances | ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत: बगहा में पिता के आवेदन पर FIR, पत्नी बोली-पीकर मारपीट करता था पति – bagaha News

धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जटहां थाना क्षेत्र के कंठी छपरा गांव निवासी उपेंद्र राजभर (25) के रूप में हुई है। उपेंद्र की पत्नी रानी देवी दस दिन पहले मायके आई थी और

.

वहीं युवक की मौत हो गई, लेकिन पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई थी। घटना के बाद युवक की पत्नी और अन्य ससुराल पक्ष के लोग उपेंद्र का शव एक निजी वाहन से लेकर उसके घर पहुंचे। इसके बाद, उपेंद्र के स्वजन शव को लेकर धनहा थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया है। उपेंद्र के पिता बृजा राजभर ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उनके बेटे का शव टेंपो से घर पहुंचाया गया। इसी दौरान, उपेंद्र की पत्नी रानी देवी और उनके बाबा बेलास राजभर आए और दावा किया कि उपेंद्र की मौत बिजली के करंट से हुई है।

रानी देवी ने पुलिस को बताया कि उपेंद्र शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था। घटना वाले दिन जब परिवार के लोग घर में नहीं थे, तो उपेंद्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में धनाहा थाना धर्मवीर भारती ने बताया कि पिता के आवेदन पर FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृत युवक की पत्नी और सास से पुलिस पूछताछ कर रही है। अलग-अलग लोगों का अलग-अलग बयान आया है इस पर भी देखा जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *