A young man who got married for the second time by posing as a fake inspector has been arrested | फर्जी दारोगा बनकर दूसरी शादी करने वाला युवक गिरफ्तार: बक्सर में डीआईजी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया था एफआईआर, भेजा गया जेल – Buxar News


बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर निवासी अमित राय पिता इंद्रजीत राय को पुलिस ने फर्जी दारोगा बन कर दूसरी शादी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उसने ससुराल वालों को शाहाबाद रेंज के डीआईजी का फर्जी पत्र भी दिखाया था। इसकी जानकारी जब डीआईजी के

.

बताया गया की अमित राय पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। वहीं युवक ने खुद को दारोगा बताते हुए दूसरी शादी की और बेगूसराय के तेघड़ा निवासी एक व्यक्ति से दहेज भी लिया था। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अमित राय की गिरफ्तारी के लिए काफी कोशिश की जा रही थी। इस बीच पुलिस को जब गुप्त सूचना मिली तो छापेमारी कर थाना क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *