A young man was stabbed to death in Jaipur | जयपुर में चाकू घोंपकर युवक की हत्या: बुलेट बाइक से आया था हमलावर, चाकू लहराकर लोगों को धमकाया – Jaipur News


जामडोली इलाके में चाकूबाजी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

जयपुर में रविवार रात चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बुलेट बाइक पर आए हमलावर ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक को मार डाला। चाकू लहरा लोगों को धमकाते हुए हत्यारा बाइक पर बैठकर फरार हो गया। जामडोली थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव

.

पुलिस ने बताया- जामडोली के मीणा पालड़ी कच्ची बस्ती निवासी विपिन नायक उर्फ विक्की (22) की हत्या की गई है। पालड़ी मीणा हाल भट्टाबस्ती निवासी अनस खान ने विक्की की हत्या की है। घटनाक्रम के मुताबिक, देर रात बुलेट बाइक लेकर अनस खान कॉलोनी में घूम रहा था। रास्ते में घर जाते समय उसे विपिन मिल गया। स्टार्ट बाइक को खड़ी कर अनस ने विपिन को रोका। बाइक से उतरते ही अपनी जेब से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। विपिन के सीने में चाकू से कई वार किए।

लहूलुहान हालत में विपिन के बचाने के लिए चिल्लाने पर लोग दौड़कर आए। निढाल होकर विपिन के रोड पर गिरने पर हमलावर अनस ने चाकू लहरा कर लोगों को धमकाया। इसके बाद बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने तुरंत गंभीर हालत में विपिन को SMS हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *