A young man was murdered in Dhanauli, Agra | आगरा के धनौली में युवक की हत्या: बहन बोली- रुपए के विवाद में साथियों ने ईंट से कूंचकर मार डाला – Agra News


मोनू की साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

आगरा के थाना मलपुरा में एक युवक को उसके साथियों ने ही पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

.

धनौली के लक्ष्मणपुरी निवासी 25 वर्षीय मोनू पुत्र बनवारीलाल मजदूर है। मोनू की बहन गुड़िया और परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की दोपहर बस्ती के लोग भाई को मलपुरा बुला कर ले गए थे। इसके बाद घर लौटने लगे। मोनू ने रास्ते में उनसे रुपए की मांग की। इस पर उनमें विवाद शुरू हो गया।

आरोप है कि कौशल्या गार्डन के समीप साथियों ने ईंट से मोनू पर हमला कर दिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोनू को तिरपाल से ढंक कर फरार हो गए। इसकी सूचना मोनू के परिवार को देर शाम मिली। वे घटनास्थल पर पहुंचे।

वहां से लहूलुहान मोनू को लेकर पास ही निजी अस्पताल में ले गए। हालत नाजुक देख उसे एसएन अस्पताल भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस आ गई। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार के लोगों ने साथियों पर ईट से हत्या करने का आरोप लगाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *