A young man was killed by crushing his head in Sagar | सागर में सिर कुचलकर युवक की हत्या: सड़क किनारे मिला खून से लथपथ अवस्था में शव, पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया – Sagar News

वारदातस्थल पर जांच करती पुलिस। लोगों की लगी भीड़।

सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के काकागंज वार्ड के पंतनगर इलाके में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या कर दी गई। रविवार को शव सड़क किनारे खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्

.

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह पंतनगर इलाके में सड़क किनारे खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा था। आसपास के लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम से जुटे साक्ष्य जुटाए हैं। जांच में सामने आया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान दीपेश अहिरवार उम्र 25 साल निवासी पंतनगर के रूप में हुई है। वारदात सामने आते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

वारदातस्थल पर लगी लोगों की भीड़।

वारदातस्थल पर लगी लोगों की भीड़।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि काकागंज क्षेत्र में युवक का शव मिला है। मृतक की सिर कुचलकर हत्या की गई है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं एक संदेही को हिरासत में लिया है। जिससे हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *